हम तुम्हें ढूंढ लेंगे और… ISIS के खूंखार आतंकियों पर अमेरिका का एयरस्ट्राइक, सोमालिया की गुफाओं में बमबारी
Last Updated:
US Airstrikes Islamic State: अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई में यूएस आर्मी का यह पहला बड़ा ऑपरेशन है, जिसमें इस्लामिक स्टेट के कई आतंकवादियों को मार गिराया गया है.
वॉशिंगटन. अमेरिकी सेना ने सोमालिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए. यह जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर दी. डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार सुबह आईएसआईएस के सीनियर हमलावर और उसके द्वारा सोमालिया में भर्ती किए गए आतंकवादियों पर सैन्य हमले का आदेश दिया. ये आतंकवादी गुफाओं में छिपे हुए थे, लेकिन अमेरिकी सेना ने उन पर सटीक हमला किया. ट्रंप ने कहा कि ये आतंकवादी अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए खतरा थे.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर अपने पोस्ट में कहा, “आज (शनिवार) सुबह मैंने सीनियर आईएसआईएस हमले के प्लानर और अन्य आतंकवादियों पर सैन्य हवाई हमलों का आदेश दिया, जिन्हें उसने सोमालिया में भर्ती किया और नेतृत्व किया. ये हत्यारे, जिन्हें हमने गुफाओं में छिपे हुए पाया, संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारे सहयोगियों के लिए खतरा थे. हमलों ने उन गुफाओं को नष्ट कर दिया, जिनमें वे रहते हैं, और बिना किसी तरह से नागरिकों को नुकसान पहुंचाए कई आतंकवादियों को मार डाला.”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी सेना ने वर्षों से इस आईएसआईएस हमले के लिए प्लान बनाने वालों को निशाना बनाया है, लेकिन बाइडेन और उनके साथी काम को पूरा करने के लिए पर्याप्त तेज़ी से कार्रवाई नहीं कर पाए. यह काम मैंने कर के दिखाया! आईएसआईएस और अमेरिकियों पर हमला करने वाले सभी अन्य लोगों के लिए संदेश यह है कि ‘हम तुम्हें ढूंढ लेंगे, और हम तुम्हें मार देंगे’!”
बता दें ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से मध्य पूर्व से लेकर सोमालिया तक आतंकवाद और स्टेट फंडेड लड़ाकू गुटों के खिलाफ काफी आक्रामक रवैया दिखा रहे हैं. हाल ही में सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की तैयारी शुरू हो चुकी है. इस बीच, इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा है कि उनकी सेना सीरिया में अनिश्चित काल तक रहेगी.
February 02, 2025, 02:39 IST