हरिद्वार से मंगवाया 21 हजार लीटर गंगाजल, फिर ऐसे किया शिव का अभिषेक, देखें वीडियो
रवि पायक/भीलवाड़ा. भगवान शिव को समर्पित सावन के इस पावन मास में भगवान शिव शंकर भोले की पूजा आराधना का अलग ही महत्व होता है. इस दौरान भक्त भगवान भोले को अलग-अलग तरीके से रिझाते हैं. कोई दूध का अभिषेक तो कोई गन्ने के रस का अभिषेक व पंचामृत का अभिषेक करता है. वहीं सहस्त्रधारा से भी भगवान को रिझाया जाता है. ऐसे ही भीलवाड़ा शहर के हृदय स्थल पर एक पेच एरिया हनुमान मंदिर है, जहां पर बीते 11 वर्षों भगवान गौरी शंकर के सहस्त्र धारा अभिषेक किया जा रहा है. इसमें खास बात यह है कि यहां परहरिद्वार से 21 हजार लीटरगंगाजल टैंकर में भरकर भगवान भोले बाबा को सहस्त्रधारा अभिषेक करने के लिए मंगवाया जाता है और भक्तों को प्रसाद के रूप में गंगाजल भी वितरित किया जाता है.
भीलवाड़ा शहर के हृदय स्थल पर स्थित पेच एरिया बालाजी मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के पवित्र महीने पर भगवान महादेव के सहस्त्रधारा अभिषेक का आयोजन किया गया. इस दौरान हरिद्वार से हर की पैड़ी से 21 हजार लीटर गंगाजल से भगवान शिव के सहस्त्रधारा अभिषेक किया गया. अभिषेक करने के लिए भीलवाड़ा शहर सहित ग्रामीण इलाकों से बड़ी तादाद में भक्त मंदिर में पहुंचे और सहस्त्रधारा अभिषेक के बाद भक्तों को गंगाजल का वितरण भी किया गया.
मंदिर पुजारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि सावन अधिकमास के चलते इस साल दो माह तक भगवान शंकर की पूजा-अर्चना, अभिषेक, शृंगार के साथ ही शिव महापुराण कथाएं हो रही हैं. इसको लेकर हर वर्ष की बातें इस वर्ष भी पेच एरिया बालाजी मंदिर परिसर में स्थित भगवान भवानी शंकर के 21 हजार लीटर गंगाजल से सहस्त्रधारा अभिषेक किया गया.
.
FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 17:08 IST