हरियाणाः दफ्तर में घुसकर 2 लड़कियों ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को पीटा, सोनिया और मोनिका ने जड़े थप्पड़


Agency:News18 Haryana

Last Updated:

Sonipat Crime News: सोनीपत में डीएफएससी कार्यालय में दो युवतियों सोनिया और मोनिका ने हंगामा और तोड़फोड़ की. डीएफएससी हरवीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

दफ्तर में घुसी 2 लड़कियां, DFSC से पूछा-समाधान में शिविर में क्या, जड़े थप्पड़

डीएफएससी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हाइलाइट्स

  • डीएफएससी कार्यालय में दो युवतियों ने हंगामा किया.
  • सोनिया और मोनिका ने अधिकारी को थप्पड़ मारे.
  • पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक (डीएफएससी) के कार्यालय में घुसकर एक युवती ने हंगामा किया. आरोप है कि उसने कार्यालय में तोड़फोड़ की और मारपीट की. उसकी सहेली भी उसके साथ थी. डीएफएससी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

डीएफएससी हरवीर सिंह ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि सोमवार को वह अपने कार्यालय में थे. तभी दो युवतियां राशन कार्ड और परिवार पहचान पत्र के बारे में जानकारी लेने आई थीं. इनमें से एक युवती 3-4 बार पहले भी आ चुकी थी और उन्हें प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया जा चुका था. फिर अचानक एक युवती फिर से आई और समाधान शिविर में जाकर क्या बताना है, यह पूछा. अधिकारी ने फिर से पूरी प्रक्रिया समझा दी. इसके बाद, वह दरवाजे के पास चली गई और अचानक वापस आकर मेज को धक्का मारा, जिससे पानी का ग्लास, फोन और अन्य सामान गिर गए.

डीएफएससी ने आरोप लगाया कि युवती ने थप्पड़ मारने शुरू कर दिए और शोर मचाने लगी. आवाज सुनकर अधीक्षक और अन्य कर्मी आए, लेकिन युवती ने उनके सामने भी हमला किया. किसी तरह युवती को पकड़ा गया. बाद में पता चला कि युवतियों के नाम सोनिया और मोनिका हैं. डीएफएससी ने आरोप लगाया कि यह घटना किसी सोची-समझी साजिश के तहत की गई है और उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

सिविल लाइन थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर सतबीर सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और सरकारी अधिकारी से गलत व्यवहार करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

homeharyana

दफ्तर में घुसी 2 लड़कियां, DFSC से पूछा-समाधान में शिविर में क्या, जड़े थप्पड़



Source link

x