हरियाणाः पानीपत में 11वीं के छात्र की हत्या, दो बहनों ने खोया इकलौता भाई
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
Panipat Murder: हरियाणा के पानीपत में खटीक बस्ती में 17 वर्षीय ऋषभ की हत्या कर दी गई, जबकि उसका दोस्त कृष गंभीर रूप से घायल हुआ. चार युवकों ने बाइक सवार दोस्तों पर हमला किया और फरार हो गए.
![हरियाणाः पानीपत में 11वीं के छात्र की हत्या, दो बहनों ने खोया इकलौता भाई हरियाणाः पानीपत में 11वीं के छात्र की हत्या, दो बहनों ने खोया इकलौता भाई](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Panipat-Murder-2025-02-9d93fbde5a8291ccd057ad31672ee011.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
मामा ने बताया कि ऋषभ 11वीं का स्टूडेंट था और सरकारी स्कूल में पढ़ता. ऋषभ की दो बहनें हैं.
हाइलाइट्स
- पानीपत में 17 वर्षीय ऋषभ की हत्या.
- हमले में ऋषभ का दोस्त कृष गंभीर रूप से घायल.
- चार युवकों ने बाइक सवार दोस्तों पर हमला किया.
पानीपत. पानीपत शहर की खटीक बस्ती में मंगलवार शाम को कुछ युवकों ने बाइक सवार दो दोस्तों का रास्ता रोककर उन पर हमला कर दिया. इस हमले में 17 वर्षीय नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वारदात के दौरान नाबालिग पर धारदार हथियार से हमला किया गया. उसके 18 वर्षीय साथी पर भी हमला हुआ.
इसके अलावा, दो अन्य युवक मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. शव का पोस्टमॉर्टम आज, बुधवार को किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 9 बजे आरके पुरम निवासी 17 वर्षीय ऋषभ अपने दोस्त कृष, जो विराटनगर का निवासी है, के साथ मोटरसाइकिल पर खटीक बस्ती आया था. यहां चार युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर दिया. ऋषभ के सिर और छाती पर गंभीर चोटें आईं.
दोनों ने शोर मचाया, लेकिन राहगीरों ने उनकी मदद नहीं की. ऋषभ और कृष खून से लथपथ हालत में गली में गिरकर बेहोश हो गए. आरोपी मोटरसाइकिल पर फरार हो गए. कॉलोनी के लोगों ने दोनों को निजी वाहन से जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां ऋषभ को मृत घोषित कर दिया गया. कृष की हालत भी गंभीर बनी हुई है.
मृतक के मामा संजय कुमार ने बताया कि उन्हें जीजा का फोन आया था और वह गोहाना मोड़ पहुंचे थे. जब वह अस्पताल में पहुंचे तो देखा भांजे की मौत हो चुकी थी. किशोर के पिता लुधियाना गए थे और बाद में लौटे थे. मामा ने बताया कि रिंग रोड़ पर बाइक घूम रहे थे तो झगड़ा हुआ था. फिर बाद में बस्ती में चले गए और फिर तेज हथियार से हत्या कर दी. मामा ने बताया कि ऋषभ 11वीं का स्टूडेंट था और सरकारी स्कूल में पढ़ता. ऋषभ की दो बहनें हैं.
Panipat,Panipat,Haryana
February 06, 2025, 06:29 IST