हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के आए नतीजे, अंबाला शहर वार्ड नंबर 6 से गुरतेज सिंह ने दर्ज की जीत


Last Updated:

हरियाणा में HSGPC के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. अंबाला में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ. चुनाव प्रक्रिया के तुरंत बाद मतगणना की गई. सिख संगत ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

X

हरियाणा

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हुए चुनाव, अंबाला शहर वार्ड नंबर 6 से गु

अंबाला: हरियाणा में ‘हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी’ (HSGPC) के चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गए. यह चुनाव सालों के बाद आयोजित किए गए, जिससे सिख समुदाय में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान हुआ. अंबाला में चुनाव प्रक्रिया धीमी शुरुआत के बावजूद सफल रही. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एचएसजीपीसी) के चुनाव के तुरंत बाद सभी बूथों पर मतगणना की गई. अंबाला के वार्ड नंबर 6 में मुकाबला बेहद रोचक रहा. यहां गुरतेज सिंह ने गुरदीप सिंह भानोखेड़ी को 2617 मतों के बड़े अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की. कुल 5076 मत प्राप्त कर गुरतेज सिंह विजयी घोषित हुए.

गुरतेज सिंह की जीत से उनके समर्थकों में दिखा उत्साह
चुनाव प्रचार के दौरान गुरतेज सिंह ने गुरुद्वारों के प्रबंधन में पारदर्शिता, धार्मिक स्थलों की देखरेख और संगत की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी. उनकी इस जीत को सिख समुदाय की एकजुटता और लोकतंत्र की सफलता के रूप में देखा जा रहा है.

नग्गल क्षेत्र से सुखदेव सिंह जीते
वहीं, 07 नग्गल क्षेत्र में भी चुनावी मुकाबला दिलचस्प रहा. यहां सुखदेव सिंह ने 1911 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बलकार सिंह को 1715 वोट मिले. दोनों ही क्षेत्रों में सिख संगत ने बढ़- चढ़कर मतदान में भाग लिया.

जीत के बाद गुरतेज सिंह ने दी प्रतिक्रिया
गुरतेज सिंह ने अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद संगत का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह जीत मेरी नहीं, बल्कि पूरे सिख समुदाय की है. मैं अपनी पूरी मेहनत और ईमानदारी से संगत की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.”

उनकी जीत पर परिवार और समर्थकों में जश्न का माहौल देखा गया. गुरतेज की माता ने बेटे की जीत पर कहा, “गुरतेज बचपन से ही सेवा और संगत के प्रति समर्पित रहा है. यह जीत उसकी मेहनत और संगत के आशीर्वाद का परिणाम है.”

जीत का दिखा जश्न
गुरतेज सिंह के घर पर जीत का जश्न जोर- शोर से मनाया गया. अरदास और लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने हिस्सा लिया. उनकी माता ने मिठाई बांटते हुए सभी का धन्यवाद किया. यह अवसर परिवार के लिए भावनात्मक और गौरवपूर्ण रहा.

क्या है इस चुनाव का महत्व ?
एचएसजीपीसी के इन चुनावों ने न केवल धार्मिक संगठनों में लोकतंत्र को मजबूत किया है, बल्कि गुरुद्वारों के प्रबंधन और विकास में सुधार की दिशा में भी एक नया कदम उठाया है. सिख संगत की जागरूकता और एकजुटता ने इन चुनावों को ऐतिहासिक बना दिया. गुरतेज सिंह की जीत संगत के समर्थन और उनकी मेहनत का प्रतीक है, जो सिख धर्म और समाज के विकास में नई दिशा प्रदान करेगी.

homeharyana

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के नतीजे, जानें कौन- कहां से जीता?



Source link

x