हर परेशानी से मिलेगा छुटकारा, मुख्य द्वार पर रखें ये भरा पात्र, जानें सही विधि और इसके फायदे
Vastu Tips For Happiness: घर में सुख-समृध्दि हमेशा बनी रहे ऐसा कौन नहीं चाहता? इसके लिए तमाम उपाय भी किए जाते हैं. लेकिन कोई न कोई परेशानी उत्पन्न हो ही जाती है. वास्तु शास्त्र में एक ऐसा उपाय बताया गया है जिसको करने से व्यक्ति को कई तरह के लाभ मिलने लगते हैं. इस उपाय के अनुसार अगर आप अपने घर के मुख्य दरवाजे पर पानी से भरा बर्तन रखते हैं तो इससे व्यक्ति के जीवन में तरक्की के मार्ग खुलते हैं और सुख समृद्धि का आगमन होने लगता है. ऐसे में आपको इस उपाय का लाभ लेने के लिए इसके बारे में पूरी जानकारी होनी जरूरी है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
मुख्य द्वार पर पानी से भरा बर्तन रखने से क्या लाभ होते हैं?
1. घर में सुख-सौभाग्य आता है
वास्तु के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे पर पानी से भरा पात्र रखने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. पात्र में भरा हुआ पानी धन और समपन्नता का प्रतिनिधित्व करता है. कहते हैं जिस घर के मुख्य गेट पर पानी से भरा बर्तन रखा हो वहां हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही घर के सदस्यों में आपसी प्यार बना रहता है. स्वास्थ्य अच्छा रहता है और धन की कमी नहीं होती.
यह भी पढ़ें – क्या ऑफिस की डेस्क पर रखा है तुलसी का पौधा? जान लें क्या कहते हैं वास्तु के नियम, टेबल पर रखना शुभ या अशुभ
2. नेगेटिव एनर्जी रहती है दूर
पानी नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने में बेहद प्रभावी होता है. इसके साथ ही जब इसे मुख्य द्वार पर रख दिया जाता है तो किसी भी तरह की बुरी एनर्जी घर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकती.
3. सेहत और मानसिक स्वास्थ्य में लाभ
जब आप अपने घर के मुख्य द्वार पर पानी से भरा पात्र रखते हैं तो इससे आपकी सेहत में सुधार होता है. इसके अलावा अगर आपको किसी प्रकार के मानसिक तनाव परेशान कर रहा है तो उससे भी आपको मुक्ति मिलती है.
4. प्रदूषण होता है कम
अगर वैज्ञानिक दृष्टिकोष से देखें तो घर के मुख्य द्वार पर पानी से भरा बर्तन रखने से वो प्रदूषण को अवशोषित करके शुद्ध हवा प्रदान करता है. इससे श्वास संबंधी परेशानी में राहत मिलती है.
मुख्य द्वार पर पानी से भरा पात्र रखने के नियम
1. मुख्य द्वार पर पानी से भरा पात्र तांबा या पीतल का होना चाहिए. इसके अलावा हर दिन बर्तन को अच्छी तरह स्वच्छ करके साफ पानी दोबारा भरें.
2. आपको घर पर पानी का पात्र सही स्थान पर रखने के लिए एक बार वास्तु के जानकार से सलाह लेनी चाहिए.
3. पानी से भरे पात्र को ऐसे स्थान पर रखें जहां किसी के पैर बर्तन को न लगें.
4. अगर आप अपने मुख्य द्वार पर पानी से भरा पात्र रख रहे हैं तो साफ-सफाई का ख्याल रखें. अपने आंगन को साफ-स्वच्छ बनाएं रखें.
यह भी पढ़ें – 7 पेड़ों की पूजा दिलाएगी ग्रह दोष से मुक्ति, किस्मत का मिलेगा पूरा साथ, हर समस्या होगी दूर!
5. जहां पानी से भरा हुआ पात्र रखा है वहां कोई भी व्यक्ति चाहे वो आपके घर का सदस्य हो या आपके घर आया हुआ मेहमान. किसी को भी मुख्य दरवाजे पर पानी के पास चप्पल-जूते बिल्कुल न उतारने दें.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 13:14 IST