हवाई जहाज से खूब घूम रहे भारतीय, घरेलू यात्रियों ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में इतने लाख लोगों ने भरी उड़ान


हाइलाइट्स

इस दौरान कुल 6,128 उड़ानें संचालित की गईं.
भारत में घरेलू विमानन में अभूतपूर्व वृद्धि देखी जा रही है.
इस क्षेत्र के आगे बढ़ने की उम्मीद बनी हुई है.

नई दिल्ली. घरेलू हवाई यातायात रविवार को नए मुकाम पर पहुंच गया. उस दिन रिकॉर्ड 4,71,751 यात्रियों ने हवाई सफर किया. आधिकारिक आंकड़ों से यह बात सामने आई है. रविवार को हवाई यातायात कोविड-पूर्व की औसत संख्या 3,98,579 यात्रियों से 14 प्रतिशत अधिक रहा. नागर विमानन मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू हवाई यात्रियों की कुल संख्या 21 अप्रैल (रविवार) को 4,71,751 रही जबकि इस दौरान कुल 6,128 उड़ानें संचालित की गईं.

यह संख्या 21 अप्रैल, 2023 को दर्ज किए गए 4,28,389 यात्रियों और 5,899 उड़ानों के घरेलू हवाई यातायात से अधिक है. मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भारत का घरेलू विमानन क्षेत्र ‘हर दिन एक नई ऊंचाई पर’ पहुंच रहा है. मंत्रालय ने कहा, ‘भारत में घरेलू विमानन में अभूतपूर्व वृद्धि देखी जा रही है. यह ठोस नीतियों, आर्थिक वृद्धि और कम लागत वाली एयरलाइंस के विस्तार जैसे कारकों से प्रेरित है. जैसे-जैसे हवाई यात्रा तक अधिक लोगों की पहुंच होगी, इस क्षेत्र के आगे बढ़ने की उम्मीद बनी हुई है.’

Tags: Airline, Aviation News, Civil aviation





Source link

x