हार्दिक पंड्या के सामने आई परेशानी, लेना होगा मुश्किल फैसला, वेस्टइंडीज दौरे से पहले BCCI को देना होगा जवाब!



PANDYA हार्दिक पंड्या के सामने आई परेशानी, लेना होगा मुश्किल फैसला, वेस्टइंडीज दौरे से पहले BCCI को देना होगा जवाब!
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम को 2 टेस्ट मैच खेलना है और इसके लिए चयनकर्ता टीम में कई बदलाव कर सकते हैं. बताया जा रहा है युवाओँ को सीरीज के दौरान मौका दिया जा सकता है. टेस्ट क्रिकेट के चोटों की वजह से दूरी बना चुके हार्दिक पंड्या को लेकर भी चयनकर्ता विचार कर रहे हैं. -AP

InsideSport से बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, देखिए यह बात यकीनन पक्की है कि हार्दिक पंड्या एक विकल्प के तौर पर मौजूद हैं लेकिन हार्दिक को खुद ही इस बात का फैसला लेना होगा कि वो टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं या नहीं. -AP चयनकर्ता को हार्दिक पंड्या को टेस्ट टीम में वापस से जगह देने के लिए काफी उत्हासित हैं. अब सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि क्या वो इस स्थिति में हैं कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेल सके. इस बात को खास तौर पर ध्यान में रखते हुए कि वह आईसीसी वनडे वर्ल्ड के लिए हमारे सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक होंगे. इस बात को लेकर फैसला उनको ही करना है.-AP हार्दिक पंड्या ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ही टेस्ट क्रिकेट में खेलने को लेकर किए गए सवाल पर अपनी बात सामने रखी थी. उन्होंने कहा था, अगर जो मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहूं तो मुझे बुरी तरह से पिसना पड़ेगा. पहले तो मुझे अपनी जगह को हासिल करना होगा उसके बाद ही वापसी कर पाउंगा. -AP

आगे उन्होंने कहा था, देखिए यह प्रक्रिया काफी लंबी है, इसी वजह से मैं ईमानदारी से कहूंगा कि wtc final में या भविष्य में भी टेस्ट मैच नहीं खेलने पाउंगा. हां अगर मुझे लगा कि मैं टीम में जगह बनाने के काबिल हूं तो जरूर ऐसा करूंगा. -AP



Source link

x