हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेलखंड पर पूरे दिन नहीं चलेगी एक भी ट्रेन, यात्रा से पहले यहां चेक करिए पूरा शेड्यूल


गुलशन कश्यप/जमुई: आसनसोल मंडल के आसनसोल-झाझा सेक्शन में ब्रिज नंबर 623 मथुरापुर और नवापत्रा स्टेशनों के बीच के रख-रखाव का कार्य होना है. इस मेंटेनेंस कार्य को लेकर अप एंड डाउन में कई गाड़ियों प्रभावित रहेगी. अप और डाउन मुख्य लाइनों पर रविवार को 10 घंटे किसी भी ट्रेन का परिचालन नहीं होगा. इस रूट पर सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक कोई भी ट्रेन नहीं चलाई जाएगी, क्योंकि इस रूट पर रविवार को पूरे दिन ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया है. इस कारण कई ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी दीप्तयमय दत्त ने बताया कि कई ट्रेनों को रद्द कर के अलावा मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है.

मुख्य संपर्क अधिकारी ने बताया कि आसनसोल-झाझा-आसनसोल, हावड़ा-पटना-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस को किऊल-भागलपुर-साहिबगंज-रामपुरहाट-बर्धमान के रास्ते चलाया जाएगा. जबकि नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस को पंडित दीन दयाल उपाध्याय-गया-धनबाद-आसनसोल-बर्धमान के रास्ते चलाया जाएगा. वहीं नागलडैम-कोलकाता गुरुमुखी एक्सप्रेस को पंडित दीन दयाल उपाध्याय-गया-धनबाद-आसनसोल-बर्धमान के रास्ते चलाया जाएगा. धनबाद-पटना एक्सप्रेस को गया के रास्ते चलाया जाएगा.

इन ट्रेनें के मार्ग में हुआ है परिवर्तन
कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस को आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते चलाया जाएगा. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस को आसनसोल धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते चलाया जाएगा. पीआरओ ने बताया कि गौरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस जसीडीह में लघु समाप्ति होगी. टाटानगर-बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस का आसनसोल पर लघु समाप्ति और लघु उत्पति होगी. उन्होंने बताया कि संबंधित स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी गयी है.

Tags: Bihar News, Indian railway, Jamui news, Local18



Source link

x