हिमाचल प्रदेश के पूर्व BJP विधायक विशाल नेहरिया ने की दूसरी शादी, HAS ओशीन शर्मा से हुआ था तलाक, अब कौन बनी दुल्हन?


Agency:News18 Himachal Pradesh

Last Updated:

BJP MLA Vishal Nehria Marriage: पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने धर्मशाला में स्वाति कपूर से दूसरी शादी की.पहले उनकी शादी एचएएस अफसर ओशीन शर्मा से हुई थी, लेकिन तलाक हो गया था। अब विशाल को सोशल मीडिया पर बधाई संदे…और पढ़ें

पूर्व BJP MLA विशाल नेहरियां ने की दूसरी शादी, HAS ओशीन से हुआ था तलाक

धर्मशाला के पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने की दूसरी शादी.

हाइलाइट्स

  • पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने स्वाति कपूर से दूसरी शादी की.
  • विशाल नेहरिया की पहली शादी ओशीन शर्मा से हुई थी.
  • विशाल को सोशल मीडिया पर बधाई संदेश मिल रहे हैं.

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के पूर्व विधायक विशाल नेहरिया (36) ने दूसरी शादी की है. धर्मशाला में पूर्व विधायक ने स्वाति कपूर से सात फेरे लिए हैं. इससे पहले, सूबे के चर्चित महिला एचएएस अफसर ओशीन शर्मा से उनकी शादी हुई थी, लेकिन बाद में तलाक हो गया था. अब विशाल नेहरिया ने दूसरी शादी की है.

जानकारी के अनुसार, धर्मशाला की स्वाति कपूर के साथ सात फेरे लिए हैं. बताया जा रहा है कि पेशे से वकील स्वाति धर्मशाला के नरघोटा की रहने वाली हैं. वह भी गद्दी समुदाय से आती हैं. हालांकि, उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. उधर, शुक्रवार को शादी के बाद शनिवार को योल के नरवाना रिसोर्ट में रिसेप्शन आयोजित हो रही है.

Nehria 2025 02 329337ea4061124c37e7b8843c9aacd1 हिमाचल प्रदेश के पूर्व BJP विधायक विशाल नेहरिया ने की दूसरी शादी, HAS ओशीन शर्मा से हुआ था तलाक, अब कौन बनी दुल्हन?

शनिवार को योल के नरवाना रिसोर्ट में रिसेप्शन आयोजित हो रही है.

ओशीन से हुई थी पहली शादी

गौरतलब है कि इससे पहले, विशाल नेहरियां की शादी 26 अप्रैल 2021 में एचएएस अफरस ओशीन शर्मा से हुई थी. ओशीन ने उन पर बाद में घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे और फिर दोनों में तलाक हो गया था. मामले ने काफी सर्खियां भी बटोरी थी. कुछ महीने ही दोनों की शादी चली थी.

Vishan000 2025 02 a3c565ce9f7beb658eacbdebf83752e6 हिमाचल प्रदेश के पूर्व BJP विधायक विशाल नेहरिया ने की दूसरी शादी, HAS ओशीन शर्मा से हुआ था तलाक, अब कौन बनी दुल्हन?

विशाल नेहरियां की शादी 26 अप्रैल 2021 में एचएएस अफरस ओशीन शर्मा से हुई थी. बाद में दोनों का तलाक हो गया था. (फाइल फोटो)

बता दें कि विशाल नेहरिया ने साल 2019 में धर्मशाला से उपचुनाव जीता था. हालांकि, 2022 के चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला था. ओशीन शर्मा से विवाद के चलते उनका टिकट काट दिया गया था.


ओशीन ने डाला स्टेटस

ओशीन शर्मा ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट डाली जिसे इस शादी से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, एचएसएस अधिकारी ओशीन ने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा.  ओशीन ने शायरी शेयर करते हुए लिखा, जो बीत गई सो बात गई,  जीवन में एक सितारा था, माना वह बेहद प्यारा था…वह डूब गया तो डूब गया… ओशीन मौजूदा समय में भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग (भाषा, कला एवं संस्कृति निदेशालय) में सहायक सचिव पद पर तैनात हैं. उधर, अब विशाल नेहरियों का सोशल मीडिया पर बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं.

homehimachal-pradesh

पूर्व BJP MLA विशाल नेहरियां ने की दूसरी शादी, HAS ओशीन से हुआ था तलाक



Source link

x