हिमाचल में मौसमः शिमला-मनाली में छाए बादल, मंडी में झमाझम बारिश, जल्द खुलेगा रोहतांग पास


शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम बदला है. प्रदेश के कई इलाकों में जहां बादल छाए हैं. वहीं, कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है. बारिश और मौसम के करवट लेने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के मंडी के धर्मपुर के उपतहसील मंडप के आसपास के गांवों में गुरुवार सुबह सुबह झमाझम बारिश हुई है. वहीं, शिमला और मनाली शहर में बादल छाए हैं. मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर पांच दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. सूबे में ऊना में सबसे अधिक पारा ऊना में 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

तापमान अधिकतम (डिग्री में)
शिमला 27.8
मनाली 28.2
ऊना 43
मंडी 37.2
धर्मशाला 33.6
केलॉन्ग 21

रोहतांग पास एक तरफ बहाल

उधर, मनाली की ओर से रोहतांग पास बहाल हो गया है. हालांकि, लाहौल स्पीति की तरफ से बहाली जारी है. जल्द ही रोहतांग पास सैलानियों के लिए बहाल होने वाला है. वहीं, गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी मनाली, अटल टनल, कोकसर सहित अन्य इलाकों में पहुंच रहे हैं.

पानी के स्रोत सूखने लगे

हिमाचल प्रदेश में गर्मी के चलते पानी स्रोत सूखने लगे हैं. जल शक्ति विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, तापमान में इजाफा होने से 478 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं और इनमें पानी का स्तर कम हुआ है. बता दें कि हिमाचल में 10,067 पेयजल योजनाएं है. शिमला और सोलन जिले में जल सकंट देखने को मिल रहा है.

शिमला में जल सकंट

शिमला शहर में पानी की राशनिंग की जा रही है. सेंट्रल जोन, चौड़ा मैदान और छोटा शिमला जोन के कई इलाकों में अब तीसरे दिन पानी सप्लाई हो रही है. शहर में अब टैंकरों से भी पानी की आपूर्ति की जा रही है. राष्ट्रपति निवास छराबड़ा समेत शहर के डीएवी लक्कड़ बाजार, कृष्णानगर और लालपानी स्कूल में टैंकर भेजे गए हैं.

Tags: Delhi heavy rain, Himachal pradesh, Himachal Pradesh News Today, IMD forecast, IMD predicted, Shimla News Today



Source link

x