हिसार से झुंझुनूं होते हुए बांद्रा तक जाएगी स्पेशल ट्रेन, मुंबई-हिसार-मुंबई सिंगल ट्रिप के लिए चलेगी ट्रेन
झुंझुनूं : त्योहार पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे की ओर से हिसार- बाद्रा टर्मिनस- हिसार (एक ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04725 हिसार- बाद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा 11 नवम्बर को हिसार से 05.50 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 12.40 बजे आगमन व 13.00 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 07.20 बजे बाद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04726, बाद्रा टर्मिनस- हिसार स्पेशल रेलसेवा 12 नवम्बर को बाद्रा टर्मिनस से 09.30 बजे रवाना होकर को जयपुर स्टेशन पर (बुधवार) 04.05 बजे आगमन व 04.15 बजे प्रस्थान कर 11.10 बजे हिसार पहुंचेगी. इस रेलसेवा में 02सैकेड एसी, 04 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 एसएलआर डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बे होंगे.
यह रहेगा ट्रेन का मार्ग
सोमवार 11 नवंबर को ट्रेन हिसार से सुबह 5.50 बजे रवाना होगी जो 7.10 बजे सादुलपुर, 8.30 बजे लोहारू 8.55 बजे चिड़ावा, 9.28 बजे झुंझुनूं, 9.59 बजे नवलगढ़, 10.35 बजे सीकर पहुंचेगी. सीकर के बाद रींगस होते हुए 12.40 बजे जयपुर पहुंचेगी. जयपुर से सवाईमाधोपुर, कोटा, वापी होते हुए मंगलवार सुबह 7.20 बजे बांद्रा टर्मिनल मुंबई पहुंचेगी.मुंबई से आने वाली ट्रेन मंगलवार सुबह 9.30 बजे मुंबई के बांद्रा टर्मिनल से रवाना होगी जो इसी रूट से होते हुए बुधवार सुबह 4.05 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसके बाद रींगस सुबह 5 बजे सीकर 5.50 बजे, नवलगढ़ 6.18 बजे, झुंझुनूं 6.47 बजे, चिड़ावा 7.10 बजे, लोहारू 8.15 बजे, सादुलपुर 9.20 बजे व 11.10 बजे हिसार पहुंचेगी.
अभी स्पेशल लेकिन यह ट्रेन नियमित होगी
यह ट्रेन 11 नवंबर को हिसार से सुबह 5:50 बजे रवाना होगी और 12 नवंबर को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 9:30 बजे वापस आएगी. रेलवे ने यात्री संघ की मांग पर इस ट्रेन को नियमित करने पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 15:02 IST