हिस्ट्रीशीटर कुलजीत सिंह हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, 4 आरोपी गिरफ्तार, 1 जयपुर में बैठा था छुपा
श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में 18 दिसम्बर को पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में हुए हिस्ट्रीशीटर कुलजीत सिंह उर्फ राणा बाबा के हत्याकांड का श्रीगंगानगर पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी को जयपुर से पकड़ा है. श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि 18 दिसंबर को पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर कुलजीत सिंह उर्फ राणा बाबा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
एसपी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक कुलजीत राणा और अन्य आरोपियों में पिछले काफी समय से आपसी रंजिश चल रही है. मृतक हिस्ट्रीशीटर कुलजीत राणा ने मृतक बबलू भाट के साथ पूर्व में मारपीट की थी, जिसके बाद से आरोपी कुलजीत राणा से मारपीट का बदला लेने की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दे दिया. SP गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि घटना के दिन सभी आरोपी अनूपगढ में जेल के नजदीक मिलकर बदला लेने का प्लान बनाया था. जिसके बाद रास्ते मे एक जगह रुककर घटना में प्रयुक्त तलवारें डंडे, सरिए लिए और श्रीगंगानगर में आकर कुलजीत राणा के दोस्त से लोकेशन लेकर वारदात को अंजाम दे दिया.
आधी रात युवती की आई वीडियो कॉल, हुस्न देख युवक बेहोश, भागकर पुलिस से बोला- नाइट में गंदी…
एसपी गौरव यादव ने बताया कि घटना में आरोपी गौरव उर्फ गोरु मृतक कुलजीत राणा और आरोपियों का कॉमन दोस्त था. ऐसे में कुलजीत राणा आरोपी गोरु उर्फ गौरव के विश्वास में ही श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में आया था. वहीं मौके की तलाश में बैठे आरोपियों ने राणा के ऊपर हमला कर दिया. श्रीगंगानगर पुलिस ने बब्बू भाट उर्फ बबलू उम्र 24 वर्ष निवासी चक 9A छोटी पुलिस थाना चूनावढ, जशनदीपसिंह उर्फ जशन बराड़ उम्र 32 साल नि. वार्ड नं. 8 मोहनपुरा पुलिस थाना सदर श्रीगंगानगर, सलीम उर्फ मलकीया खान उम्र 30 साल नि. वार्ड नं.5 मियों की ढाणी केदार चौक पुरानी आबादी भ्रीगंगानगर, 4. कासम अली उर्फ कालू खान पुत्र उम्र 32 साल निवासी मियों की ढाणी केदार चौक पुरानी आबादीश्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 01:14 IST