हूती ने अमेरिका को दिखाई आंख, USS लिंकन और डेस्ट्रायर पर किया ड्रोन अटैक, मीडिल ईस्ट में बढ़ेगी जंग
यमन के हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर अब्राहम लिंकन (USS Abraham Lincon) और दो डेस्ट्रायर को ड्रोन और मिसाइल से निशाना बनाया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को एयर एंड मिसाइल यूनिट ने अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर को निशाना बनाने के लिए दो स्पेशल ऑपरेशन लॉन्च किया. एक ऑपरेशन अरब सागर में तैनात एयरक्राफ्ट कैरियर USS अब्राहम लिंकन, तो दूसरी लाल सागर में मौजूद दो डेस्ट्रायर वॉरशिप पर ड्रोन और मिसाइल हमलों के अंजाम दिया.
अमेरीक सेंट्रल कमॉड की तरफ से अभी फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ. कुछ घंटे पहले ही एयरक्राफ़्ट कैरियर से कई एयरक्राफ्ट हूती के खिलाफ लान्च किए गए थे.
उधर हूती विद्रोहियों ने एक बयान में कहा कि यह कदम अमेरिकी हमलों के जवाब में उठाया गया है. ये हमले रात में हुए थे. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई गाजा और लेबनान के लोगों के समर्थन में की गई है.
बयान में कहा गया है कि समूह ने यूएसएस अब्राहम लिंकन को निशाना बनाने के लिए ड्रोन और क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया और ‘अपने मकसद को सफलतापूर्वक हासिल किया’. बयान में कहा गया है कि लाल सागर में तैनात दो अमेरिकी विध्वंसकों को बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया गया. हूतियों ने कहा कि यह अभियान आठ घंटे तक चला.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 23:29 IST