हैकर्स इंडिया को कर रहे हैं सबसे ज्यादा टारगेट, हैरान करने वाला है इसका कारण



cyber attacks हैकर्स इंडिया को कर रहे हैं सबसे ज्यादा टारगेट, हैरान करने वाला है इसका कारण

हाइलाइट्स

हैकर्स ने 2023 में इंडिया पर किए सबसे ज्यादा हमले.
इन हमलों का मकसद साइट ठप करना और डेटा चुराना था.
दुनिया के 67 देशों पर भी हुए हैं 2023 में साइबर हमले.

नई दिल्ली. दुनियाभर के हैकर्स के निशाने पर सबसे पहले भारत है. साइबर सुरक्षा फर्म क्लाउडसेक की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2023 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा हैकिंग की घटनाएं हुई हैं, जिसमें दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के सर्वर को हैक करने की घटना भी शामिल है.

साइबर सुरक्षा फर्म क्लाउडसेक के दावे के अनुसार इन हमलों के पीछे धार्मिक कारण है और हैकर्स ने एक सेट पैटर्न पर सरकारी और प्राइवेट संस्थाओं को अपना निशाना बनाया है. आपको बता दें भारत के अलावा हैकर्स ने कई और देशों को भी अपने निशाने पर लिया है, जिनके पीछे धार्मिक और राजनीतिक कारण हैं.

यह भी पढ़ें : नए स्मार्टफोन के साथ ये गलती पड़ेगी भारी, Gmail लॉग इन करते समय बरतनी चाहिए सावधानी

दुनिया भर में कुल 67 देशों को बनाया निशाना
क्‍लाउडसेक का कहना है कि अप्रैल में हैकिंग हमले 35 प्रतिशत बढ़ गए हैं. मई में औसत में थोड़ी कमी आई, लेकिन जून में भी इस तरह के ही रुझान देखे गए. फर्म का कहना है कि हैकरों ने 2021 से 2023 तक दुनिया भर में कुल 67 देशों को अपना निशाना बनाया.

यह भी पढ़ें : फ्रीजर में क्यों बनता है बर्फ का पहाड़? 4 तरीकों से करें ठीक और बढ़ाएं फ्रिज की उम्र

आपको बता दें हैकिंग के हमलों में भारत के बाद इज़राइल, पोलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान का स्थान रहा है. साथ ही इस लिस्ट में अफ्रीका, एशिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और ओशिनिया सहित दुनिया के कई दूसरे देश भी शामिल हैं.

देशों के किन संसाधनों पर किया हमला
क्‍लाउडसेक की रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स ने सबसे ज्यादा गैर-लाभकारी, शिक्षा, ऑटोमोबाइल, वित्त और बैंकिंग, और ऊर्जा-तेल और गैस उपक्रम पर साइबर हमले किए हैं. वहीं रिपोर्ट में बताया गया है कि हैकिंग के इन मामलों में ज्यादातर में डेटा का रिकवर कर लिया गया. लेकिन, इन साइबर हमलों से बड़े स्तर पर संस्थाओं का नुकसान भी झेलना पड़ा है.

Tags: Cyber Knowledge, Hackers, Tech news, Tech news hindi, Tech News in hi, Tech News in hindi



Source link

x