होटलों में रात बिताने की लगी ऐसी लत! अधिकारी ने दिए रेन बसेरे, भिखारी भाग गए सबेरे, ‘बोले- रखिए अपना टेंट’
उज्जैनः मध्य प्रदेश को भिखारी मुक्त बनाने की पहल करना अफसरों को भारी पड़ गया. भिखारियों की सड़कों से पकड़कर रेन बसेरों में रखा गया. उनके सोने, ओढ़ने और खाने के तमाम इंतजाम किए गए, लेकिन सुबह देखा तो भिखारी रेन बसेरा तोड़कर फरार हो गए. मंगलवार को उज्जैन पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर करीब 25 भिखारियों को पकड़कर फाजलपुरा स्थित रेन बसेरा में भेजा था. यह कार्रवाई करने में लगभग एक घंटे की मशक्कत लगी थी. पुलिस के वहां से जाते ही भिखारियों ने रेन बसेरा में हंगामा शुरू कर दिया और धीरे-धीरे सभी वहां से फरार हो गए. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
उज्जैन को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने की पहल मंगलवार को शुरू की गई. पुलिस ने शिप्रा नदी पर भिखारियों को पकड़कर रेन बसेरे भेजा था. उज्जैन को भिक्षावृत्ति मुक्त करने की दिशा में नई कार्रवाई शुरू की गई थी. मंगलवार को महाकाल थाना पुलिस ने रामघाट इलाके से 25 भिक्षुकों को अपनी हिरासत में लिया. यह अभियान अब शहर के अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ाया जाने वाला है, इसी बीच भिखारियों के रेन बसेरे से भागने की खबर सामने आई है.
यह भी पढ़ेंः सुनसान कब्रिस्तान के सन्नाटे में बैठे थे 2 युवक, पुलिस देख कब्रों की तरफ भागे, आगे जो हुआ… नहीं होगा यकीन!
उज्जैन में केंद्र सरकार के “स्माइल प्रोजेक्ट” के तहत करीब एक साल पहले उज्जैन को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन भिक्षुकों के रहने की समुचित व्यवस्था न होने के कारण यह कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया था. इंदौर में इस दिशा में हुई पहल के बाद अब उज्जैन में भी सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई जारी है. उज्जैन महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार के अनुसार, रामघाट से पकड़े गए भिक्षुकों को फिलहाल रेन बसेरा में रखा गया था. सेवाधाम आश्रम में उनकी स्थायी व्यवस्था के लिए बातचीत चल रही थी.
उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि, उज्जैन में मिशन स्माइल के तहत शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त करना और भिक्षुकों का पुनर्वास करना मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा था कि, हम उनकी रहने, खाने-पीने और रोजगार की व्यवस्था एक एनजीओ के सहयोग से करेंगे, जिससे कि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें. कार्रवाई के दौरान कई भिक्षुकों ने नाराजगी जताई थी, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनकी एक न चली.
Tags: Mp news, MP News Today, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 13:58 IST