अंग्रेज बल्लेबाज ने तोड़ा जावेद मियांदाद का महारिकॉर्ड, इतिहास रचते हुए हासिल किया नंबर-1 का ताज


Joe Root- India TV Hindi

Image Source : AP
Joe Root

England vs New Zealand 3rd Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 347 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने 100 रनों पर ही पांच विकेट गंवा दिए हैं और अंग्रेजों की टीम संकट में नजर आ रही है। लेकिन जो रूट ने छोटी सी पारी खेलकर ही बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। 

न्यूजीलैंड की धरती पर बना चुके हैं 900 से ज्यादा टेस्ट रन

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जो रूट ने 32 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल रहे। इसी के साथ वह न्यूजीलैंड की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं और पहला स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने पाकिस्तान के जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। रूट ने अभी तक न्यूजीलैंड की धरती पर कुल 952 टेस्ट रन बनाए हैं। जबकि जावेद ने न्यूजीलैंड की धरती पर 928 टेस्ट रन बनाए थे। 842 रनों के साथ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर हैं। 

न्यूजीलैंड की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज: 

  • जो रूट-952 रन
  • जावेद मियांदाद-928 रन
  • सचिन तेंदुलकर-842 रन
  • ग्रेग चैपल- 786 रन
  • राहुल द्रविड़- 766 रन

इंग्लैंड के लिए बनाए सबसे ज्यादा टेस्ट रन

जो रूट पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अपने दम पर इंग्लैंड की टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2012 में डेब्यू किया था। इसके बाद से वह टीम की अहम कड़ी बन गए और उन्होंने अभी तक 152 टेस्ट मैचों में 12918 रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 64 अर्धशतक शामिल हैं। वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। 

यह भी पढ़ें: 

‘मैं इसका जवाब नहीं दे सकती’; टीम इंडिया की कप्तान ने स्क्वाड को लेकर पूछे गए सवाल पर दिया चौंकाने वाला बयान

गाबा टेस्ट के बीच मोहम्मद शमी को लेकर आई बड़ी खबर, टीम में मिल गई जगह

Latest Cricket News





Source link

x