अंतरिक्ष यात्री सुनिता विलियम्स कितने दिनों तक रह सकती हैं स्पेस में? क्या कहता है साइंस
<p>भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी अब अगले साल ही संभव है. बता दें कि सुनिता विलियम्स और उनके साथी पिछले कई महीनो से अंतरिक्ष में फंसे हुए है. लेकिन अभी तक उनकी वापसी संभव नहीं हो सकती है. अब सवाल ये है कि कोई भी अंतरिक्षयात्री आखिर कितने दिनों तक स्पेस में रह सकता है और इसको लेकर विज्ञान का क्या कहना है. </p>
<h2>सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर</h2>
<p>बता दें कि 5 जून को सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर को अंतरिक्ष स्टेशन के लिए प्रशिक्षण मिशन पर रवाना किया गया था। जहां उन दोनों लोगों को आठ दिन अंतरिक्ष में रहकर वापस लौट आना था. लेकिन स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में खराबी आने के कारण सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर दोनों अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ही फंसे हुए हैं.</p>
<h2>2025 में होगी वापसी</h2>
<p>जानकारी के मुताबिक अब सुनीता और बुच की वापसी फरवरी-मार्च 2025 तक संभव है. क्रू-9 मिशन के तहत स्पेस-एक्स के स्पेस शिप से उन्हें अंतरिक्ष से वापस लाया जाएगा. इस बीच कई लोगों के मन में एक सवाल उठ रहा है कि अंतरिक्ष में कोई कितने दिनों तक जिंदा रह सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि कोई कितने दिनों तक अंतरिक्ष में जीवित रह सकता है. </p>
<h2>इतने दिनों तक रह सकते हैं जिंदा</h2>
<p>बता दें कि सामान्य तौर पर स्पेस में जब कोई यात्री रहता है, तो उसकी मिशन की अवधि के हिसाब से रहना होता है. लेकिन कभी अगर किसी कारणवश कोई अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में फंस जाता है, तो कितने दिन तक जिंदा रह सकता है? अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स कितनी दिन तक अंतरिक्ष में जिंदा रह सकती हैं. जानकारी के मुताबिक जून के महीने से अंतरिक्ष में फंसी सुनीती विलियम्स 300 से 400 दिन तक आसानी से रह सकती हैं. यानी फिलहाल वह कई महीनों तक वहां और रह सकती हैं. अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा दिन तक रहने का रिकॉर्ड रूसी अंतरिक्ष यात्री वालेरी पोल्याकोव के नाम हैं. वह जनवरी 1994 से मार्च 1995 तक मीर अंतरिक्ष स्टेशन पर लगातार 437 दिन रहे थे. </p>
<h2>सुनीता विलियम्स की वापसी</h2>
<p>भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर की वापसी अब 2025 में ही संभव है. जानकारी के मुताबिक नासा ने उन्हें वापस लाने के लिए प्लान बना लिया है, जो जल्द ही पूरा किया जाएगा. नासा के यह दोनों अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से धरती पर वापसी करेंगे.</p>
<p>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/gk/when-will-which-eclipse-occur-in-2025-check-every-date-in-a-single-click-2847429">2025 में कब लगेगा कौन-सा ग्रहण? एक ही क्लिक में चेक कर लें हर तारीख</a></p>
Source link