अंबाला चंडीगढ़ NH की सिंगल लेन खोली, अब ट्रैक्टर लेकर दिल्ली नहीं जाएंगे किसान – News18 हिंदी


अंबाला. किसान आंदोलन के चलते दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे लगातार कई दिन से बंद था. अब इस हाईवे की एक लेन को पुलिस ने खोल दिया है. अंबाला प्रशासन ने अंबाला- चंडीगढ़ हाइवे को देर रात दोनों साइड से सिंगल लैन खोल दिया है. देर रात तक यहाँ से ट्रैफिक का आवगमन शुरू हो गया है.

अंबाला पुलिस ने जेसीबी मशीनों के जरिये ये रास्ता खोला है. वहीं अब लोगों को राहत मिली है. गौरतलब है कि किसान दिल्ली ना जा पाएं, इसी के चलते प्रशासन ने पंजाब से आने वाले सभी रास्तो को सील कर दिया था. 13 फरवरी के बाद से पुलिस ने पंजाब से आने वाले दो रास्तों अमृतसर-दिल्ली मार्ग और चंडीगढ़- दिल्ली मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया था. इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अमृतसर- दिल्ली हाइवे को शम्भू टोल प्लाजा से पूरी तरह से बंद कर दिया था तो दूसरा अंबाला-चंडीगढ़ मार्ग भी सद्दोपुर के पास बंद कर दिया था .

शम्भू टोल प्लाजा से कोई भी पंजाब जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग नहीं था. वहीं, सद्दोपुर के पास दो जगह से वैकल्पिक मार्ग था. जहाँ पर भी हर समय जाम लगा रहता है. दूसरा साथ लगती ओमैक्स कॉलोनी के लोगो को भी भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा था. कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था. लेकिन अब पुलिस-प्रशासन ने जेसीबी मशीनों की सहायता से दोनों ओर से सिंगल रोड खोल दिया है. आम लोगों के साथ सबसे ज्यादा ओमैक्स निवासियों को सबसे ज्यादा राहत मिली है. उनका कहना है कि वे इस रास्ते को खुलवाने के लिए कई बार प्रशासन से मिल चुके है, लेकिन आज ये राता खोला जा रहा है तो उन्हें काफी राहत है.

रास्ते कई दिन से बंद हैं

पंजाब से आने वाले सभी रास्ते लगभग 20 दिन से भी ज्यादा से बंद पड़े हैं. इन सभी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल हर समय मौजूद है. क्योंकि, किसानों ने दिल्ली कूच का एलान किया हुआ है. लेकिन अब किसान दिल्ली ट्रैक्टर- ट्राली से न जाकर बस, ट्रेन या अन्य साधनों से जाएंगे. इसी को लेकर प्रशासन ने जहाँ पहले कुरुक्षेत्र के शाहाबाद के पास लगे बैरियर को हटाया तो वहीं अब अंबाला- चंडीगढ़ मार्ग को दोनों साइड से सिंगल लाइन को खोला है.

ट्रैफ़िक इंचार्ज जोगिंदर ने बताया कि ये अंबाला-चंडीगढ़ मार्ग है और एसपी जश्नदीप रंधावा के आदेश पर दोनों ओर से सिंगल लेन खोल दिया गया है.

Tags: Farmer Agitation, Government of Haryana, Haryana news, Haryana news live, Kisan Aandolan, Kisan Andolan



Source link

x