अंबाला शहर का डंपिंग जोन बना बीमारी का गढ़! सब्जी मंडी के आसपास रह रहे हजारों लोग खतरे में


अंबाला. हरियाणा के अंबाला शहर में इन दिनों डंपिंग जोन लोगों के लिए सिरदर्द बन चुके हैं. लोग रोजाना इन गंदगी के ढेरों के पास से गुजरने को मजबूर हैं. वहीं अंबाला शहर के दिल्ली नेशनल हाइवे के पास बनी न्यू सब्जी मंडी से 100 मीटर की दूरी पर भी डंपिंग जोन बना हुआ है. जिसके पास से रोज़ाना दस हजार से ज्यादा लोग रात-दिन गुजर कर सब्जी मंडी में आते है.

वहीं यह गंदगी का ढेर जीटी रोड के समीप होने से शहर की सुंदरता को भी खराब कर रहा है. लोगों की माने तो रोजाना इस गंदगी के ढेर की बीच से जाने को वह मजबूर हो चुके है.

डेंगू की चपेट में आ रहे आसपास के लोग
इस गंदगी के कारण आसपास के लोग डेंगू, मलेरिया जैसी तमाम बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. लोकल 18 को ज्यादा जानकारी देते हुए सब्जी मंडी के प्रधान अमरनाथ ने बताया कि सब्जी मंडी के 100 मीटर के पास डंपिंग जोन बनाया गया है. जिसमें रोजाना 10,000 से ज्यादा लोग दिन-रात सब्जी मंडी में डंपिंग जोन से गुजर कर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस डंपिंग जोन के बनने से जहां बदबू का अंबार मंडी तक फैल रहा है तो वही वहां से रुमाल रखकर भी गुजरना मुश्किल हो गया है. इस डंपिंग जोन के बनने से लोगों को कई तरह की बीमारियां हो रही हैं.

कमिश्नर को लिखा गया है पत्र
इस डंपिंग जोन की शिकायत उन्होंने नगर निगम में कमिश्नर के नाम पत्र लिखकर दी है, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि अगर तब भी इस डंपिंग जोन को यहां से नहीं हटाया जाता है तो इसके बाद वह नगर निगम के बाद धरना देंगे और इसकी शिकायत सीएम नायब सैनी से भी की जाएगी.

डंपिग जोन को हटाए जाने की मांग
मंडी में सब्जी का काम कर रहे ,तरुण ने बताया कि इस डंपिंग जोन के बनने से उन्हें काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सब्जी मंडी में डंपिंग जोन की बदबू चारों तरफ फैल रही है जिससे लोगों को कई तरह की बीमारियां हो रही हैं. प्रशासन को चाहिए कि यह डंपिंग जोन यहां से हटकर कहीं और बनाया जाए.

Tags: Ambala news, Haryana news, Local18, Vegetable market



Source link

x