अंबाला: सर्द मौसम में मदद के लिए हाथ बढ़ाया राजपूत एकता सभा, जरुरतमंदों को बांटें कंबल



HYP 4888742 1735732149604 2 अंबाला: सर्द मौसम में मदद के लिए हाथ बढ़ाया राजपूत एकता सभा, जरुरतमंदों को बांटें कंबल

अंबाला: हरियाणा में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कई लोग ठंड में ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं. अंबाला में राजपूत एकता सभा ने जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे हैं. उनका मकसद है कि बस स्टैंड पर रहने वाले बेसहारा लोगों को ठंड से बचाया जा सके, क्योंकि जिंदगी सभी की अनमोल होती है.

राजपूत सभा के सदस्य विजेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी राजपूत एकता सभा कई तरह के सामाजिक कार्य करती है. इस बार उन्होंने बस स्टैंड पर जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे हैं, ताकि ठंड से बचाव हो सके. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर जो लोग बाहर सोते हैं, उन्हें भी कंबल दिए जा रहे हैं.

कई तरह की सामाजिक काम कर रही है राजपूत सभा
भीम सिंह राणा ने बताया कि बस स्टैंड पर कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे गए. उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए यह विचार किया कि वे खुद बस स्टैंड पर जाकर जरूरतमंद लोगों को कंबल देंगे. अगर किसी को किसी प्रकार की जरूरत है तो वह उनकी सभा से मिल सकता है और वे उसकी पूरी मदद करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि वे बच्चों की पढ़ाई को लेकर भी कई कार्य कर रहे हैं और भविष्य में भी ये सामाजिक कार्य जारी रहेंगे.

FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 21:54 IST



Source link

x