अक्षय तृतीया के दिन तिजोरी में रखें ये चीजें, साल भर बरेसगी मां लक्ष्मी की कृपा; नहीं होगी पैसों की कमी
उज्जैन. हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ बेहद माना गया है. पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया मनाई जाती है. शुभ अवसर पर स्नान-दान, तप करने का विधान है. अक्षय तृतीया साल 2024 में 10 मई को आ रही है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है और उन्हें प्रसन्न करने के लिए ज्योतिष शास्त्रों में कुछ विशेष उपाय भी बताए गए हैं. आइए उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज से जानते हैं उपाय…
अक्षय तृतीया पर जरूर करें यह उपाय…
– अक्षय तृतीया के दिन अगर आप घर की तिजोरी में श्रीयंत्र रखते हैं तो आपके जीवन में कभी धन-दौलत की कमी नहीं होती. श्रीयंत्र को तिजोरी में रखने से पहले आपको इसकी विधिवत पूजा करनी चाहिए. सबसे पहले गंगाजल से इसे पवित्र कर लें. उसके बाद यंत्र पर अक्षत लगाएं. इसके उपरांत ‘ऊँ श्रीं’ मंत्र का 108 बार जप करें.
– अक्षय तृतीया पर सुख समृद्धि और सौभाग्य की कामना को पूरा करने के लिए कुबेर यंत्र विधि-विधान से स्थापित करें. पूजा के बाद इसे तिजोरी में रख दें. समय-समय पर इसकी उपासना करते रहें जैसे पूर्णिमा, धनतेरस, दिवाली पर. कहते हैं इसके प्रभाव से धन की किल्लत नहीं होती.
– अक्षय तृतीया पर सोना और चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया पर चांदी के सिक्के को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें या फिर जिस जगह पर आप पैसे रखते हैं वहां इसे रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से कभी धन की कमी नहीं होती और पैसों से तिजोरी हमेशा भरी रहती है.
– अगर आप अक्षय तृतीया के दिन दक्षिणावर्ती शंख घर में ले आते हैं और उसे तिजोरी में धन के स्थान पर रखते हैं तो, धन वृद्धि होती है. हिंदू धर्म में शंख को बहुत पवित्र माना जाता है और इसे घर लाने पर दुख-दरिद्रता से आपको मुक्ति मिलती है. इससे साल भर मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरेसती रहेगी.
Tags: Dharma Aastha, Latest hindi news, Local18, Mp news, Religion 18, Ujjain Mahakal, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 11:14 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.