अगर आपके पास है टेक्निकल डिग्री तो पहुंच जाइए यहां मिलेगा 15 हजार तक का उपकरण…if-you-have-a-technical-degree-then-reach-here-you-will-get-the-equipment-up-to-15-thousand

[ad_1]

बेगूसराय : राज्य सरकार बिहार में नियोजन सेवा का विस्तार पिछले साल से करनी शुरू कर दी है. श्रम संसाधन विभाग के द्वारा इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है. इसी कड़ी में नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम संचालित कर प्रशिक्षित युवाओं को टूल किट देकर उसे आगे बढ़ाने का भी काम कर रही है.

विभाग के मुताबिक़ टूल किट का लाभ आईटीआई, प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन योजना या फिर किसी भी प्रशिक्षण संस्थान से 3 महीने का प्रशिक्षण टेक्निकल क्षेत्र में प्राप्त करने के बाद युवा इसका लाभ ले सकते हैं . इससे छात्रों को कई महत्वपूर्ण लाभ मिल सकते हैं. यह किट उनके प्रशिक्षण को व्यावहारिक अनुभव से समृद्ध करती है, जिससे वे तकनीकी कौशल को अधिक प्रभावी ढंग से सीख सकते हैं.

इसके माध्यम से वे असली उपकरणों के साथ काम करके अपने ज्ञान को वास्तविक जीवन की परिस्थितियों में लागू कर सकते हैं. टूल किट से छात्रों को समस्या सुलझाने की क्षमताओं में सुधार होता है और वे नए तकनीकी तरीकों से परिचित होते हैं. इसके अतिरिक्त, यह किट उनकी नौकरी की तैयारी को भी मजबूत करती है, जिससे वे भविष्य में बेहतर रोजगार अवसर प्राप्त कर सकते हैं .

अब तीन या चार हजार नहीं, 15 हजार तक के मिलेंगे टूल किट
बेगूसराय, खगड़िया और मुंगेर के प्रभारी नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने लोकल 18 बिहार से बताया श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम अंतर्गत टूल किट वितरण में बदलाव की जा रहा है. पिछले वित्तीय वर्ष में इस योजना से 5 हजार तक के ही उपकरण मिलते थे, लेकिन अब 15 हजार तक का दिया जायेगा.

अब जो छात्र आईटीआई या फिर ऐसे ही टेक्निकल कोर्स से डिप्लोमा कर चुके हैं उन्हें ज्यादा फायदा मिल सकता है. लेकिन इस योजना का लाभ कुछ शर्तों को पूरा करने के बाद दिया जाएगा. जैसे एनसीएस पोर्टल पर 6 महीने पुराने रजिस्ट्रेशन हो तब. दूसरा कम से कम 3 महीने का प्रशिक्षण होना चाहिए आदि.

इस तरह उठाएं लाभ
जिला नियोजनालय कार्यालय के वाई पी पंकज राजपूत ने बताया कि जो छात्र इसके पात्र हैं और वो लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें नियोजन कार्यालय आकार जाति, योग्यता, आवासीय से संबन्धित काजगात के ओरिजनल सर्टिफिकेट के साथ फोटो कॉपी भी साथ लाना होता है. जिसके बाद नियोजन कार्यालय से मिले फॉर्म को एक फ़ोटो के साथ भरकर जमा करना होगा. जिसके बाद तुरंत निबंधन कर दिया जायेगा.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18

[ad_2]

Source link

x