अगर ट्रेन में सफर कर रहे तो एक बार चेक कर लें यह खबर, इस रूट की बाधित रहेगी रेल सेवा



HYP 4863522 cropped 19122024 192934 screenshot 20241219192825 1 अगर ट्रेन में सफर कर रहे तो एक बार चेक कर लें यह खबर, इस रूट की बाधित रहेगी रेल सेवा

भीलवाड़ा – हर एक यात्री यूं कहे तो व्यक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए सबसे सुगम यातायात रेलगाड़ी लगती है. यह सबसे सस्ता और आसान यातायात माना जाता है जो कम समय पर निर्धारित स्थान पर पहुंचा देती है. भीलवाड़ा के रहने वाले रेल-यात्रियों के लिए यह खबर बड़े काम की साबित होगी. तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित होने वाला है.

यह सभी रेल सेवा, भीलवाड़ा से होकर निकलेगी जिसके चलते भीलवाड़ा के रेल यात्रियों को थोड़ी समस्या उठानी पड़ सकती है. इसलिए, अगर आप रेलवे स्टेशन जा रहे हैं, तो ट्रेन में बैठने से पहले निर्धारित ट्रेन का रूट और समय सारणी देखकर ही बैठे वरना आपको भारी समस्या उठानी पड़ सकती है.

कुछ वक्त तक बंद रहेंगी रेल सेवाएं

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल के ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलखण्ड के मध्य तीसरी लाइन डालने के लिए तकनीकी कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कार्य  के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

यह आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) –

1. गाड़ी संख्या 19666, उदयपुर सिटी-खजुराहो एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 19.12.24 से 22.12.24 तक उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी, वह आगरा कैंट तक संचालित होगी. इसके अलावा यह रेलसेवा आगरा कैंट-खजुराहो के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 21.12.24 से 24.12.24 तक  खजुराहो के स्थान पर आगरा कैंट से प्रस्थान करेगी. इसके अलावा यह रेलसेवा खजुराहो- आगरा कैंट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

Tags: Bhilwara news



Source link

x