अगर बच्चे के जन्म से टेड़े हैं पैर, तो न करें चिंता, यहां हो रहा फ्री में इलाज, बस चाहिए ये कागजात



HYP 4886371 1735629781774 2 अगर बच्चे के जन्म से टेड़े हैं पैर, तो न करें चिंता, यहां हो रहा फ्री में इलाज, बस चाहिए ये कागजात

चित्रकूट : आजकल के दौर में नवजात बच्चों को कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है.  यदि समय रहते इनका इलाज न किया जाए, तो ये आगे चलकर और भी गंभीर हो सकती हैं. उनके लिए खतरे का कारण बन जाती हैं. ऐसी ही एक बीमारी है क्लब फुट, जो जन्म के समय ही बच्चों को हो जाती है. अगर इस बीमारी का समय पर इलाज किया जाए तो बच्चों को इससे बचाया जा सकता है. बता दें कि  क्लब फुट एक ऐसी बीमारी है, जिसमें नवजात शिशु के पैरों का आकार और स्थिति सामान्य से भिन्न होती है. इसमें बच्चे के पैरों में टेढ़ापन आ जाता है और पैर सामान्य से मुड़े होते हैं. यह बीमारी जन्म के समय से ही होती है. यदि इसका समय रहते उपचार न किया जाए, तो यह बच्चे की शारीरिक गतिविधियों में रुकावट डाल सकती है और उसे चलने-फिरने में परेशानी हो सकती है. इस बीमारी का अब लोग चित्रकूट जिला अस्पताल पहुंचकर नि शुल्क में उपचार करवा सकते हैं और बच्चे को इस बीमारी से बचा सकते है.

डॉक्टर ने दी जानकारी

वहीं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चित्रकूट के डॉक्टर पवन सिंह ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि क्लब फुट नाम की बीमारी बच्चे के जन्म से होती है और इसका उपचार भी काफी आसान है. अगर क्लब फुट का सही समय पर इलाज किया जाए, तो बच्चे को इस बीमारी से बचाया जा सकता है.  खास बात यह है कि अब क्लब फुट का इलाज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और अनुष्का फाउंडेशन की ओर से जिला अस्पताल चित्रकूट में मुफ्त में किया जा सकता है. इसके लिए बच्चों के माता-पिता को जन्म के कुछ ही दिनों के भीतर इसका उपचार करवाना चाहिए.

डॉक्टर पवन सिंह ने बताया कि क्लब फुट के इलाज के लिए बच्चों के माता-पिता को सबसे पहले अपने ब्लॉक में स्थित (CHC) सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में RBSK टीम या जिला अस्पताल पहुंचना होगा. वहां उन्हें अपना आधार कार्ड दिखाना होगा और रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा बच्चों का इलाज किया जाएगा. समय पर इलाज से बच्चे को इस बीमारी से मुक्ति मिल सकती है और वह स्वस्थ जीवन जी सकते हैं.उनका कहना है कि कोई भी माता पिता अपने बच्चे का इलाज यहां करवा सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 14:23 IST



Source link

x