अगर मनमोहन सिंह को फ्री हैंड मिलता तो वे PM रहते… पीवी नरसिम्हा राव के भाई बोले- गांधी परिवार के लिए…



Manmohan Singh 2024 12 36bced017e16591c80aa5c356ed35b50 अगर मनमोहन सिंह को फ्री हैंड मिलता तो वे PM रहते... पीवी नरसिम्हा राव के भाई बोले- गांधी परिवार के लिए...

नई दिल्ली. देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके निधन पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के भाई मनोहर राव ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे 90 के दशक में उनके भाई पीवी नरसिम्हा राव के प्रधानमंत्री रहते डॉक्टर मनमोहन सिंह को वित्तमंत्री बनाकर उन्हें फ्री हैंड दिया गया, जिसके चलते उन्होंने देश के विकास में अतुलनीय योगदान दिया.

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “देश के 10 साल प्रधानमंत्री रहे और कांग्रेस के सीनियर नेता डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर मुझे बहुत दुख हुआ है. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी सहानुभूति है. जैसे प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव ने देश की सेवा करते हुए मनमोहन सिंह को अपनी कैबिनेट में जगह दी और मंत्री बनाया, उसके बाद दोनों ने मिलकर देश को आर्थिक दृष्टि से बहुत मजबूत किया. उनके द्वारा बनाई गई नीतियां आज भी देश में सभी सरकारों के लिए मार्गदर्शक बन रही हैं. उनकी आर्थिक नीतियां शानदार थीं, जिन्होंने भारत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.”

उन्होंने आगे कहा, “पी.वी. नरसिम्हा राव और डॉ. मनमोहन सिंह ने मिलकर देश की आर्थिक और अन्य नीतियों के लिए मजबूत नींव तैयार की. दोनों ने कभी भी गांधी परिवार के खिलाफ जाकर कोई कदम नहीं उठाया. उनका जो मूल सिद्धांत था, उसी पर उन्होंने कार्य किया. डॉ. मनमोहन सिंह अपने कार्यकाल में गांधी परिवार के मार्गदर्शन में काम करते रहे, जबकि पी.वी. नरसिम्हा राव भी गांधी परिवार की दिशा में ही काम करते थे. लेकिन वे कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करते थे.”

उन्होंने कहा, “इसी कारण गांधी परिवार ने डॉ. मनमोहन सिंह को बहुत सम्मान दिया और उन्हें हमेशा एक उच्च स्थान दिया. अगर डॉ. मनमोहन सिंह को पूरी स्वतंत्रता मिलती, तो वे प्रधानमंत्री रहते हुए और भी बड़े काम करते और देश का नाम रोशन करते. हालांकि, जब प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव थे, तो उन्हें अधिक स्वतंत्रता मिली, और इस स्वतंत्रता की वजह से उन्होंने देश के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए.”

Tags: Manmohan singh



Source link

x