अगले साल भारत आएगा फुटबॉल का सबसे बड़ा सितारा, यहां खेला जाएगा इंटरनेशनल मुकाबला
पूरी दुनिया फुटबॉल की दीवानी है। भारत में भी करोड़ों लोग इस खेल से प्यार करते हैं। यही वजह है कि जब भी कोई फुटबॉल बड़ा सितारा भारत में फुटबॉल मैच खेलने आता है तो स्टेडियम खचाखच भर जाता है। इसमें कोई शक नहीं है कि लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस समय फुटबॉल जगत के 2 सबसे बड़े स्टार हैं। दोनों ही खिलाड़ी की भारत में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। रोनाल्डो अभी तक भारत नहीं आएं हैं लेकिन लियोनल मेसी एक बार भारत का दौरा कर चुके हैं। इस बीच खबर आ रही है कि लियोनल मेसी एक बार फिर भारत आने वाले हैं।
दरअसल, लियोनल मेसी साल 2011 में एक इंटरनेशनल मैच खेलने कोलकाता आए थे। यहां उनकी टीम अर्जेंटीना ने वेनेज़ुएला के खिलाफ एक इंटरनेशनल मैच खेला था। इस मैच को अर्जेंटीना की टीम 1-0 से जीतने में कामयाब रही थी। इस मैच के लिए जब मेसी भारत आए थे तो देश के कोने-कोने से फुटबॉल फैन अपने स्टार खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए कोलकाता पहुंच गए थे। भीड़ को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। अब एक बार फिर लियोनल मेसी भारत आने वाले हैं। केरल की सरकार ने ये जानकारी दी है।
केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमान ने बुधवार को खुलासा किया कि दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी सहित अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम अगले साल एक इंटरनेशनल मैच के लिए राज्य का दौरा करेगी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मैच राज्य सरकार की पूरी निगरानी में आयोजित किया जाएगा।खेल मंत्री ने कहा कि इस हाई-प्रोफाइल फुटबॉल इवेंट के आयोजन के लिए सभी वित्तीय सहायता राज्य के व्यापारियों द्वारा प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने ऐतिहासिक अवसर की मेजबानी करने की केरल की काबिलियत पर भी भरोसा जताया।