अजब गजब! अंबाला में ‘नकली पुलिस’ का बड़ा ठगी खेल! सिंगर से साढ़े 13 लाख की ठगी, पुलिस ने पकड़े गिरोह के सदस्य


अंबाला. जिले के नग्गल थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का एक अजीब मामला सामने आया है, जिसमें लोगों को पैसे डबल करने का लालच देकर ठगा गया. यह कहानी फिल्मी स्टाइल में घटित हुई, क्योंकि असली पुलिस अब नकली पुलिस को तलाश रही है. इस धोखाधड़ी में गिरोह ने लोगों से पैसे डबल और तीन गुना करने का झांसा दिया और उन्हें ठगा.

गिरोह ने नकली पुलिस टीम भी बनाई थी
अंबाला के थाना नग्गल पुलिस ने पैसे डबल करने का झांसा देकर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह लोगों को पैसे डबल करने का लालच देता था और इसके बाद नकली पुलिस टीम का इस्तेमाल करके ठगी करता था. गिरोह ने इस धोखाधड़ी के दौरान एक नकली पुलिस टीम बनाई थी, जो छापा मारने और लोगों को डराने का काम करती थी.

पंजाब के गायक से साढ़े 13 लाख की ठगी
मामला तब सामने आया जब पंजाब के जीरकपुर के गायक, जयवर्धन सिंह से साढ़े 13 लाख रुपये की ठगी हुई. इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. थाना नग्गल के SHO, करमबीर सिंह ने बताया कि गिरोह के सदस्य असली पैसे के बदले लोगों को तीन गुना नकली पैसे देने का ऑफर देते थे। फिर वे उन पैसे से अधिक निवेश करने के लिए लोगों को लालच देते थे.

नकली पुलिस का छापा और ठगी का तरीका
इस गिरोह ने फिल्मी स्टाइल में नकली पुलिस का छापा मारने की योजना बनाई थी. नकली पुलिस ने डबल पैसे करने वाले व्यक्तियों को पकड़ने का नाटक किया और यह कहकर उन्हें छोड़ दिया कि वे उन लोगों को सलाखों के पीछे भेज देंगे. इसके बाद वे गिरोह के बाकी सदस्यों के साथ फरार हो जाते थे, और ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति यह सोचकर चुप हो जाता था कि उसने पुलिस से बचकर अपने पैसे गंवाए.

पुलिस अब नकली पुलिस की तलाश में जुटी है
धोखाधड़ी का शिकार हुए गायक जयवर्धन सिंह ने थाना नग्गल पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद इस गिरोह का भंडाफोड़ किया गया. अब पुलिस नकली पुलिस के रूप में गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.

Edited by Anuj Singh

Tags: Ambala crime news, Ambala news, Crime News, Haryana news, Latest hindi news, Local18



Source link

x