अजब प्रेम की गजब कहानी…पोलैंड की पॉलिना ने खंडवा के सारंग से रचाई शादी, लोग कह रहे मॉडर्न भाभी
Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
Poland to Khandwa Love Story: सारंग और पॉलिना की यह प्रेम कहानी प्यार की ताकत और दो संस्कृतियों के संगम का प्रतीक है. यह दिखाती है कि सच्चा प्यार किसी सीमा, भाषा, या संस्कृति का मोहताज नहीं होता. यह कहानी सिर्फ…और पढ़ें
खंडवा में ही दोनों ने निमाड़ी सभ्यता के साथ हिन्दू रीति रिवाज से शादी की
Poland to Khandwa: खंडवा के रहने वाले युवक सारंग शुक्ला और पोलैंड की युवती पॉलिना की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. यह कहानी शुरू हुई सात समंदर पार स्कॉटलैंड में और मुकाम मिला भारत के खंडवा में. पॉलिना ने सिर्फ सारंग के प्रेम में नहीं, बल्कि निमाड़ी संस्कृति और भारतीय परंपराओं में भी खुद को ढाल लिया.
स्कॉटलैंड में शुरू हुई कहानी
सारंग शुक्ला, जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए स्कॉटलैंड गए थे, वहीं पॉलिना से उनकी मुलाकात हुई. कोविड के दौरान, जब पूरी दुनिया थम सी गई थी, दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई. कॉलेज के दिनों में दोनों एक-दूसरे के करीब आए. सारंग को खाना बनाने का शौक था, और उन्होंने पॉलिना को निमाड़ी व्यंजन खिलाए, जो पॉलिना को बेहद पसंद आए.
निमाड़ी खाने ने बढ़ाई नजदीकियां
सारंग ने पॉलिना को निमाड़ी खाने का स्वाद चखाया. उनके द्वारा बनाए गए व्यंजन पॉलिना को इतने पसंद आए कि वह जिंदगीभर के लिए उनकी साथी बनने को तैयार हो गईं. पॉलिना को सारंग के बनाए निमाड़ी पकवानों ने बेहद प्रभावित किया. उनके रिश्ते में यह भोजन एक खास कड़ी बन गया.पहले चर्च में शादी, फिर भारतीय रीति-रिवाजों से फेरेसारंग और पॉलिना ने अपनी शादी को दोनों संस्कृतियों का संगम बनाया. 24 नवंबर 2024 को स्कॉटलैंड के चर्च में दोनों ने शादी की.
खंडवा में भारतीय रीति-रिवाज: 19 जनवरी 2025 को खंडवा में, निमाड़ी परंपरा के अनुसार, दोनों ने फेरे लिए. खंडवा में शादी के दौरान पॉलिना ने न केवल भारतीय परंपराओं को अपनाया, बल्कि रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ घुल-मिलकर सबका दिल जीत लिया. पॉलिना ने राम-राम भैया और जय श्रीकृष्णा भाभी कहकर सबको प्रभावित किया.उनके भारतीय परिधान और व्यवहार ने सबको बेहद खुश कर दिया.
दोनों परिवारों का सहयोग
सारंग ने अपनी शादी की बात अपने परिवार को बताई. दोनों परिवारों के बीच मेलजोल ने इस रिश्ते को और मजबूत किया. पॉलिना के माता-पिता, भाई, और दोस्त भी खंडवा आए और भारतीय संस्कृति को करीब से देखा. इस विवाह ने दो संस्कृतियों को जोड़ने का काम किया.सारंग के दोस्तों और रिश्तेदारों ने पॉलिना को मॉडर्न भाभी कहा और उनके भारतीय संस्कृति में आत्मसात होने की प्रशंसा की.
Khandwa,Madhya Pradesh
January 22, 2025, 14:45 IST