अद्भुत! यहां गिर गाय ने दो बछड़ों को दिया जन्म! जानिए क्यों ये है ‘रेयर ऑफ द रेयरेस्ट’ घटना

[ad_1]

Agency:Local18

Last Updated:

twin pregnancy in cows: सावरकुंडला की गौशाला में गिर गाय ने दो बछड़ों को जन्म दिया है. पशुओं में जुड़वा बच्चों का जन्म बहुत ही कम होता है. गाय वर्ग के पशुओं में यह घटना केवल दो प्रतिशत मामलों में होती है. इसे ‘…और पढ़ें

यहां गिर गाय ने दो बछड़ों को दिया जन्म! जानिए क्यों ये रेयर ऑफ द रेयरेस्ट घटना

गिर गाय में दो बछड़ों का जन्म

हाइलाइट्स

  • गिर गाय में दो बछड़ों का जन्म, दुर्लभ घटना.
  • सावरकुंडला में गिर गाय की ट्विन प्रेग्नेंसी.
  • पशुपालकों के लिए फायदेमंद हो सकता है ट्विन प्रेग्नेंसी.

अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले में एक दुर्लभ घटना घटी है. अमरेली जिले के सावरकुंडला शहर में हाथसणी रोड पर मानव मंदिर आश्रम स्थित है. यहां एक गौशाला है, जहां गिर गायों का पालन-पोषण किया जाता है. इस गौशाला में एक गाय गर्भवती थी और उसने एक साथ दो बछड़ों को जन्म दिया. इस घटना से सभी लोग हैरान रह गए. आइए जानते हैं कि आश्रम के महंत भक्तिराम बापू और वेटरनरी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. कृणाल बदानी ने इस बारे में क्या कहा…

‘पहली बार देखा हैगाय ने दो बछड़ों को जन्म दिया है’
बता दें कि सावरकुंडला के मानव मंदिर के महंत भक्तिराम बापू ने बताया, “मेरा जन्म जेसर तालुका के कोतरोडी गांव में हुआ है. हमारे परदादा, दादा और पिता गिर गाय पालते थे. मेरा जन्म 1964 में हुआ है, लेकिन पहली बार मैंने देखा है कि एक गाय ने दो बछड़ों को जन्म दिया है. मेरे 60 साल के जीवन में यह पहली बार है. मानव मंदिर में मानसिक रूप से कमजोर बहनों को दूध और छाछ मिल सके, इसलिए यहां गायें रखी जाती हैं.”

बता दें कि खडसली पॉलिटेक्निकल वेटरनरी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. कृणाल बदानी ने बताया, “गाय वर्ग के पशुओं में इस प्रकार की घटना दो प्रतिशत मामलों में होती है. दो प्रतिशत गायें दो बछड़ों को जन्म देती हैं. पशुपालन से पशुपालक कमाई करते हैं, ऐसे में दो बछड़ों का जन्म होना अच्छा माना जाता है.” ट्विन प्रेग्नेंसी के कारण के बारे में डॉ. कृणाल बदानी ने बताया, “गाय और भैंस जैसे पशुओं में गर्भाशय होता है. इस गर्भाशय (Uterus) में अंडाशय होते हैं, जिसमें दो अंडाणु उत्पन्न होते हैं. दो शुक्राणुओं (sperms) द्वारा निषेचन (Fertilization) होता है, जिससे ट्विन प्रेग्नेंसी होती है. गर्भाशय में दो भाग होते हैं, जिनमें अलग-अलग स्थानों पर कोशिकाएं स्थित होती हैं.”

गुजरात के इस गांव में राम राज्य! नशामुक्त, प्लास्टिक मुक्त, 0% क्राइम और 100% साक्षरता, लेकिन कैसे?

प्रोफेसर ने आगे बताया, “यह घटना वंशानुगत (hereditary) भी हो सकती है. कई मामलों में दो बछड़ियां जन्म लेती हैं, तो कई मामलों में दो बछड़े जन्म लेते हैं. केवल दो प्रतिशत मामलों में एक बछड़ी और एक बछड़ा जन्म लेते हैं. ऐसे मामलों में गाय को अधिक दूध देना पड़ता है, जिससे गाय में कैल्शियम और ग्लूकोज की कमी हो सकती है. प्रसव के बाद विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है और डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

homeajab-gajab

यहां गिर गाय ने दो बछड़ों को दिया जन्म! जानिए क्यों ये रेयर ऑफ द रेयरेस्ट घटना

[ad_2]

Source link

x