अनंत-राधिका का शुभ लग्न समारोह आज से शुरू, सामूहिक विवाह के बाद अब बहू घर लाने की तैयारी


नई दिल्ली. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले अंबानी परिवार ने 50 गरीब जोड़ों की शादी कराई. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने मंगलवार को मुंबई से करीब 100 किमी दूर पालघर में 50 गरीब कन्याओं के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन कराया. नए जोड़ों को आशीर्वाद और बधाई देने पूरा अंबानी परिवार पहुंचा था. गरीब कन्‍याओं की शादी देख नीता अंबानी बेहद खुश नजर आईं. सामूहिक विवाह कार्यक्रम के संपन्न होने के साथ ही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ‘शुभ लग्न’ समारोह की शुरुआत हो गई है.

सामूहिक विवाह समारोह पर अपनी खुशी जताते हुए नीता अंबानी ने कहा, ‘मैं यहां नवविवाहित जोड़ों को देखकर बेहद खुश हूं’ मैं एक मां हूं और एक मां अपने बच्चों की शादी देखकर बेहद खुश होती है. मैं आज भी वैसी ही खुशी महसूस कर रही हूं. मैं इन जोड़ों को अपना आशीर्वाद देती हूं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ लग्न समारोह आज सामूहिक विवाह समारोह के साथ शुरू हो रहे हैं…मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इस शुभ अवसर पर यहां आ सकी. मैं भगवान से उनकी खुशियों की प्रार्थना करती हूं.’





Source link

x