अनुपम खेर को रिजेक्ट कर चुका था ये फिल्म मेकर, फिल्म नहीं दी लेकिन दे डाली ये सलाह



hpdnbtj8 anupam अनुपम खेर को रिजेक्ट कर चुका था ये फिल्म मेकर, फिल्म नहीं दी लेकिन दे डाली ये सलाह


नई दिल्ली:

Anupam Kher and Shyam Benegal : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का बीती रात 90 साल की उम्र में निधन हो गया. डायरेक्टर लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारी से ग्रस्ते थे. भारत सरकार ने श्याम बेनेगल को साल 1976 में पद्म श्री और साल 1991 में पद्म भूषण जैसे सर्वोच्च सम्मान से नवाजा था. श्याम बेनेगल की हिट फिल्मों में सरदारी बेगम, मंथन और जुबैदा हैं. श्याम बेनेगल के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है. बॉलीवुड सेलेब्स ने उनके निधन पर पोस्ट कर दुख व्यक्त किया है. इस बीच बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार अनुपम खेर  ने भी उन्हें नम आंखों से श्रद्धाजंलि दी है और साथ डायरेक्टर के साथ एक यादगार किस्सा शेयर किया है.

अनुपम खेर ने याद किए पुराने दिन
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, ‘लीजेंड्री फिल्ममेकर के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. वो एक्टर्स के मसीहा थे. उनका कहानी बताने का तरीका अलग था. जब मैं मंडी के दौरान उनसे रोल मांगने गया तो उन्होंने कहा कि फिल्म में मेरे पास तुम्हारे लिए कोई रोल नहीं है. मुझे नहीं लगता कि तुम्हें छोटा रोल करना चाहिए तुम इंतजार क्यों नहीं करते हो. क्या पता तुम्हारे लिए कोई अच्छा रोल तैयार हो रहा हो और जब सारांश बनी तो वह मेरे लिए बहुत खुश थे. गुडबाय श्याम बाबू, अपनी कला देने के लिए धन्यवाद, आपकी खूबसूरत मुस्कान और आपको हमेशा मिस करेंगे’.

श्याम बेनेगल की फिल्में
बता दें अनुपम खेर ने श्याम बेनेगल के साथ-साथ उनकी फिल्मों की लिस्ट की भी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें अंकुर, निशांत, चरणदास चोर, मंथन, भूमिका, कोंदुरा, अंतर्नाद, कलयुग, अरोहन, मंडी, त्रिकाल, सुसमान, सूरज का सातवां घोड़ा, मम्मो, सरदारी बेगम, समर, जुबैदा, हरी-भरी, वेलडन अब्बा और मुजिब शामिल है. बता दें श्याम बेनेगल ने अपने करियर में टीवी, शॉर्ट फिल्म्स, डॉक्यूमेंट्री और फीचर फिल्म्स पर काम किया है. डायरेक्टर ने अपनी फिल्मों की शुरुआत साल 1974 में फिल्म अंकुर से की थी. वहीं उन्होंने आखिरी फिल्म मुजीब- द मेकिंग ऑफ ए नेशन बनाई थी.

 






Source link

x