अनोखा पशुप्रेम! यहां घोड़े की मौत पर ढोल नगा़ड़े के साथ निकाली गई शवयात्रा



3009397 HYP 0 FEATUREIMG 20230531 WA0006 अनोखा पशुप्रेम! यहां घोड़े की मौत पर ढोल नगा़ड़े के साथ निकाली गई शवयात्रा

मो.महमूद आलम/ नालंदा.यूं तो आपने अभी तक इंसानों की शव यात्रा निकलते देखा या सुना होगा, लेकिन आज हम आपको बिहार के नालंदा से एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जिसे देख कर आप भी सोच में पड़ जाएंगे. दरअसल, यह कहानी एक पशु प्रेमी की है. जो मुख्यालय बिहार शरीफ के पतुआना निवासी विशुनदेव प्रसाद से जुड़ा हुआ है. उन्हें घोड़ा पालने व उसका सवारी करना बहुत पसंद है. इसलिए वह घोड़ा शौक से पालने के लिए खरीदा फिर इसे अपने पेशे से जोड़ लिया. उसके बाद से वह दिनरात उसकी सेवा करते थे. उसे घर के सदस्य की तरह देखभाल करने लगे. जिसके बाद घोड़ा भी मालिक का मुरीद हो गया और उनके हर कामों में साथ दिया इसके साथ ही आज्ञा का पालन व संस्कार भी मानने लगा.

सोनपुर से खरीदकर लाए थे, था घर का सदस्य

कई सालों पहले इसे सोनपुर से खरीदकर लाए थे. लेकिन उनका पालतू घोड़ा कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. जिसकी देर शाम अचानक मौत हो गई. जिसके बाद पशुपालक विशुनदेव प्रसाद ने घोड़े की मौत के बाद घर के सदस्य होने के नाते उसकी पूरे विधि विधान से गांव में शव यात्रा ढोल नगाड़े के साथ निकाला. जिसे देख इलाके में खूब चर्चा हो रही है. उसके बाद पशुपालक ने अपने पैतृक गांव ठेले पर लादकर विशुनपुर में बुल्डोजर से गड्ढा कर दफना दिया. इस शव यात्रा में मालिक ही नहीं बल्कि गांव के लोग भी शामिल हुए.

इस संबंध में पशुपालक विशुनदेव प्रसाद ने आगे यह भी बताया कि वह घोड़ा के बहुत शौकीन है. शुरू से घोड़ा पालते थे. कई वर्ष पूर्व इस घोड़ा को सोनपुर से खरीदकर लाए थे. इस घोड़ा का सेवा करते हुए अपने व्यवसाय में भी जोड़ा था. घोड़ा मालिक ने कहा कि घोड़ा बहुत आज्ञाकारी, संस्कारी था. इसने हमें हर जगह साथ दिया इसलिए मैंने वादा किया था कि अगर घोड़े की मौत हो जाएगी तो इसका शव यात्रा पूरे विधि विधान से करेंगे. इस शव यात्रा में पूरे गांव के लोग शामिल हुए. जिसे ढोल नगाड़े के साथ गांव में घुमाया गया. फिर इसे मालिक से अपने पैतृक गांव में बोल्डोजर से गड्ढा खोदकर दफन कर दिया. जिसकी चर्चा ज़िले में खूब हो रही है. यह मामला मुख्यालय बिहार शरीफ के पतुआना मोहल्ले का है.

.

FIRST PUBLISHED : May 31, 2023, 20:50 IST



Source link

x