अनोखी शर्ट परंपरा: मेरठ के बीटेक स्‍टूडेंट ऐसे दे रहे मित्रता का संदेश, देखें Video



3034045 HYP 0 FEATURE20230606 101238 0000 अनोखी शर्ट परंपरा: मेरठ के बीटेक स्‍टूडेंट ऐसे दे रहे मित्रता का संदेश, देखें Video

विशाल भटनागर/मेरठः जीवन में मित्रता का काफी महत्व है. मित्रता के अनोखे किस्से सुनने को मिलते हैं. एक मित्र दूसरे मित्र के लिए हर चुनौती से लड़ने के लिए तैयार रहता है, लेकिन कहीं ना कहीं डिजिटल दुनिया में हम अपनों से दूर हो गए हैं. पास रहते हुए भी उपकरण के माध्यम से बात करना उचित समझते हैं. मगर आज भी कुछ ऐसी परंपराएं हैं, जो उस सभ्यता संस्कृति को जीवित किए हुए. कुछ इसी तरह का परंपरा सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में देखने को मिली. जब फाइनल ईयर स्टूडेंट एक दूसरे की शर्ट पर कुछ संदेश लिखते हुए दिखाई दिए.

न्यूज़ 18 लोकल से खास बातचीत करते हुए बीटेक स्टूडेंट आर्यन ने बताया कॉलेज के समय जिस तरीके से उनके सभी साथियों ने सहयोग किया है. हर दुख दर्द में उनके साथ रहे हैं. ऐसे में अपने सभी साथियों के लिए वह संदेश लिखते हैं कि वह आईएस बने, पटवारी बने या फिर पीसीएस अधिकारी बने. इससे वह गर्व से कह सकें कि यह हमारा मित्र है. इतना ही नहीं, वह कहते हैं कि यह एक हमारी जमा पूंजी भी होती है जिसको हम जिंदगी भर संभाल कर रखेंगे. इसमें हमारे मित्रों के संदेश हैं.

वर्षों से चली आ रही है परंपरा
सर छोटू राम कॉलेज में युवाओं को पढ़ाने वाले इंजीनियर परवीन पवार कहते हैं कि यह परंपरा वर्षों से चलती आ रही है. वर्ष 2007 में जब उन्होंने भी बीटेक किया था, तब इसी तरीके से उनके दोस्तों द्वारा भी उनकी शर्ट पर लिखा गया था. उन्होंने आज भी शर्ट को संभाल कर रखा है. बताते चलें कि प्रतिवर्ष इसी तरह का नजारा सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में देखने को मिलता है.

.

FIRST PUBLISHED : June 11, 2023, 11:07 IST



Source link

x