अपना घर गिरवी रख बनाई ‘इमरजेंसी’, कंगना रनौत का खुलासा- फिल्म पर पैसे लगाने से कई प्रोड्यूसर्स ने किया मना
Last Updated:
Kangana Ranaut Emergency: कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. ऑडियंस से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच कंगना रनौत ने खुलासा किया कि उन्हें इस फिल्म को बनाने के लिए अपना घर गिरवी रखना पड़ा…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अपना घर गिरवी रख बनाई ‘इमरजेंसी.
- फिल्म को फाइनेंशियल सपोर्ट नहीं मिला.
- 17 जनवरी को रिलीज हुई ‘इमरजेंसी’ मूवी
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वैसे यह फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन सीबीएफसी से सर्टिफिकेट देरी से मिलने की वजह से रिलीज टालनी पड़ी. इस बीच कई धार्मिक समूहों ने फिल्म पर बैन लगाने की भी मांग की थी. हाल ही में कंगना ने बताया कि ‘इमरजेंसी’ बनाते समय उन्हें आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ा. उन्होंने अपने घर को गिरवी रखकर फिल्म बनाई है.
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने बताया कि कोई भी उनकी फिल्म को फाइनेंशियल सपोर्ट करने के लिए तैयार नहीं हो रहा था. इस बीच ‘इमरजेंसी’ फिल्म को बनाने के लिए उन्हें अपना घर गिरवी रखना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल, फिल्म बनाते समय मुझे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा. कई लोग पीछे हट गए थे. कोई इसे (फिल्म) खरीदने के लिए तैयार नहीं था.’