अफगानिस्तान के जलालाबाद में भारतीय काउंसलेट की गाड़ी पर हमला, 1 की मौत, 2 लोग घायल
नई दिल्ली. अफगानिस्तान के जलालाबाद में भारतीय काउंसलेट की गाड़ी पर भीषण हमला किया गया है. वहां के लोकल स्टॉफ वादूद खान के सिक्योरिटी गार्ड की हमले में मौत हो गई है और वादूद खान समेत 2 लोग घायल हुए हैं. खबरों के मुताबिक अफगानिस्तान के जलालाबाद में बंद पड़े भारतीय वाणिज्य दूतावास से जुड़े अफगान कर्मचारियों पर मंगलवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया. भारत में सूत्रों ने बताया कि सरकार हालात पर नजर रख रही है. उन्होंने पुष्टि की कि कोई भी भारतीय कर्मचारी मारा या घायल नहीं हुआ है.
जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास आधिकारिक तौर पर 2020 से बंद है, लेकिन अफगान स्थानीय लोगों का एक छोटा सा स्टाफ वहां काम करता है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों और असत्यापित सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, इस घटना में तीन लोग मारे गए और एक घायल हो गया. हालांकि, हताहतों के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया. मंगलवार की घटना को एक टारगेटेड अटैक माना जा रहा है, हालांकि इस रिपोर्ट के फाइल होने तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास 2020 से काफी हद तक बंद है. जब भारत सरकार ने सुरक्षा चिंताओं के बीच अपने पूर्ण पैमाने पर संचालन को बंद करने का फैसला किया था. हालांकि, अफगान नागरिकों की एक छोटी सी टीम वाणिज्य दूतावास के सीमित कार्यों की देखरेख करती रही है. भारत ने पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी के शासन के दौरान अफगानिस्तान में विकास परियोजनाओं में लाखों डॉलर का निवेश किया है.
भारत ने 2021 में अपने सभी वाणिज्य दूतावास बंद कर दिए, जब तालिबानी बलों ने अमेरिकी सेना की वापसी के बाद देश के बड़े हिस्सों पर कब्जा करना शुरू कर दिया. वर्तमान में, केवल काबुल में दूतावास चालू है. भारत 2021 से अफगानिस्तान पर शासन कर रहे तालिबान शासन को मान्यता नहीं देता है. हालांकि, नई दिल्ली समय-समय पर अफगान लोगों को गेहूं, दवाएं और चिकित्सा आपूर्ति सहित मानवीय सहायता प्रदान करती रही है.
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 19:10 IST