अफगानिस्तान ने जीता इमर्जिंग एशिया कप का खिताब, फाइनल में श्रीलंका को हराया


Emerging Asia Cup- India TV Hindi

Image Source : @ACBOFFICIALS (X)
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका

इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन ओमान में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच अफगानिस्तान ए और श्रीलंका ए के बीच खेला गया। इस फाइनल मैच को अफगानिस्तान ए की टीम ने 7 विकेट से जीत लिया। अफगानिस्तान ए की टीम ने पहली बार इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीता। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले किसी ने सोचा नहीं था कि अफगानिस्तान ए की टीम इस खिताब को अपने नाम करेगी, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अफगानिस्तान ने सभी के सोच को बदल दिया। अफगानिस्तान के इन युवा टैलेंट को देखकर यह साफ लग रहा है कि उनकी टीम भविष्य काफी अच्छा है।

कैसा रहा फाइनल मैच का हाल

अफगानिस्तान ए और श्रीलंका ए के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले के बारे में बात करें तो इस मुकाबले में श्रीलंका ए की टीम ने टॉस जीता और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंका ए की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 133 रन बनाए और अफगानिस्तान ए को जीत के लिए 134 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में अफगानिस्तान ए की टीम ने 18.1 ओवर में इस टारगेट को 3 विकेट खोकर चेज कर लिया। अफगानिस्तान क्रिकेट के इतिहास में यह एक ऐतिहासिक जीत है। जिसे आने वाले काफी लंबे समय तक याद किया जाएगा।

Latest Cricket News





Source link

x