अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत का पर्चा खारिज, सपा से चुनाव लड़ने की संभावना खत्म, बनीं निर्दलीय प्रत्याशी – afzal ansari daughter nusrat Nomination as SP candidate rejected from ghazipur Lok sabha seat check details
गाजीपुर. मुख्तार अंसारी की भतीजी और अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी के समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने की अटकलों पर बुधवार को विराम लग गया है. अब अफजाल अंसारी ही गाजीपुर से इंडिया गठबंधन से आधिकारिक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी होंगे. दरअसल, समाजवादी पार्टी ने अफजाल अंसारी और उनकी बेटी नुसरत अंसारी दोनों को फार्म AB जारी किया था. दोनों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था. नुसरत समाजवादी पार्टी की वैकल्पिक प्रत्याशी थीं. नुसरत ने दो सेट में समाजवादी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन किया था जबकि निर्दल प्रत्याशी के तौर पर भी दो सेट में नामांकन किया था. अफजाल अंसारी ने चार सेट में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया था. आज नामांकन पत्रों की जांच के बाद नुसरत अंसारी के समाजवादी पार्टी के तौर पर दाखिल किए गए दोनों नामांकन खारिज कर दिए गए हैं.
नुसरत अंसारी अब निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ सकेंगी जबकि उनके पिता अफजाल अंसारी अब इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे. डीएम आर्यका अखौरी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कुल 25 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया था जिनमें से 14 प्रत्याशियों के नामांकन को आज खारिज कर दिया गया. अब कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के वैकल्पिक प्रत्याशी के नियमों के अनुसार अगर मुख्य प्रत्याशी का पर्चा स्वीकृत हो जाता है तो वैकल्पिक प्रत्याशी का पर्चा स्वतः खारिज हो जाता है.
गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी ने कहा, ‘हमने नुसरत अंसारी को इस बात से अवगत करा दिया है और उनका साइन भी करा लिया है. अब समाजवादी पार्टी में मुख्य प्रत्याशी अफजाल अंसारी हैं.’
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 23:59 IST