अफसर को 1.50 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, घर पहुंचते ही चकरा गई ACB टीम, तुरंत मंगाई नोट गिनने की मशीन
[ad_1]
अलवरः (रिपोर्टः विष्णु शर्मा) राजस्थान के अलवर से बड़ी खबर सामने आयी है. यहां सोमवार की शाम अलवर पीएचईडी के एक्सईएन दिव्यांक त्यागी को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. एसीबी की टीम ने आरोपी अफसर की पेंट की जेब से रिश्वत के रुपये बरामद किये. इसके बाद एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने देर रात तक आरोपी के ठिकाने पर छानबीन की. यहां 61 लाख रुपये के कैश मिला. इसके साथ ही 100 ग्राम सोना, डेढ़ किलो चांदी समेत कई दस्तावेज जब्त किये गए.
जयपुर की एसीबी टीम को अलवर में पीएचईडी विभाग में एक्सईएन दिव्यांक त्यागी के रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी. अलवर जलदाय विभाग के ठेकेदार विजय कुमार सैनी ने बीते 14 सितंबर को शिकायत दी थी. इसमें कहा गया कि एक्सईएन दिव्यांक त्यागी मालखेड़ा ब्लॉक में तीन गांवों में किये कामों का 1.25 करोड़ का बिल पास करने की एवड में रिश्वत मांग रहा है. आरोपी दिव्यांक ने 2.50 लाख की रिश्वत की डिमांड की थी. जिसमें से वह 1 लाख की रिश्वत ले चुका था. इसके बाद सोमवार को जब 1.50 लाख की रिश्वत ली, तो एसीबी टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया. इसके बाद उसके ठिकाने पर जांच शुरू की गई.
यह भी पढ़ेंः विकास के पीछे पड़ा था सांप, अब इनके पीछे पड़ गया कुत्ता, 8 बार काटा, परिवार घर में बंद
सोमवार देर रात तक चली जांच में दिव्यांक के ठिकाने से बहुत सारी मात्रा में कैश बरामद हुआ. नौबत यहां तक आ गई कि टीम को नोट गिनने की मशीन बुलानी पड़ गई. इतना ही नहीं बल्कि उसके पास से 100 ग्राम सोना, 1.50 किलो चांदी समेत अन्य जेवरात मिले. कैश की गिनती में करीब 61 लाख रुपये बरामद किये गये हैं. इसके साथ ही उसके पास से कीमती 2 जमीनों के दस्तावेज मिले हैं. अब उनकी जांच की जा रही है. साथ ही घूसखोर अफसर से भी पूछताछ जारी है.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले ही ठेकेदार से 1 लाख की रिश्वत ले ली थी. बाकि बची 1.50 लाख की रिश्वत देने से पहले ठेकेदार ने अफसर की शिकायत कर दी. इसके बाद सोमवार को बाकि रकम देना तय किया गया. रिश्वत लेने के लिये अधिकारी ने उसे शाम को कार से शहर की एक जगह पर बुलाया. इसके बाद कार में बैठकर रिश्वत की राशि ली. जैसे ही वह कार से उतरा, तुरंत एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Tags: Alwar News, Arrested for taking bribe, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 11:19 IST
[ad_2]
Source link