अब अहमदाबाद पहुंची टीम इंडिया, विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला


rohit sharma and kuldeep yadav

Image Source : BCCI
रोहित शर्मा और कुलदीप यादव

India vs England 3rd ODI Match: इंग्लैंड के खिलाफ शानदार अंदाज में खेल रही टीम इंडिया अब आखिरी मुकाबले के लिए तैयार है। भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 12 फरवरी को खेला जाना है। इसके लिए भारतीय टीम अब अहमदाबाद पहुंच चुकी है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा। इस बीच सोमवार शाम को टीम इंडिया अहमदाबाद पहुंची, इसकी कुछ तस्वीरें बीसीसीआई की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। 

टीम इंडिया ले चुकी है सीरीज में अजेय बढ़त

तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच भारतीय टीम जीत चुकी है। सीरीज का आगाज  नागपुर से हुआ था। यहां भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराने में कामयाबी हासिल की थी। वहीं दूसरा मैच जो कटक में हुआ, उसमें भी भारत को चार विकेट से जीत मिली। यानी हर मैच में भारत ने बाद में बल्लेबाजी की और जो भी लक्ष्य इंग्लैंड की ओर से दिया गया, उसे आसानी से हासिल किया। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का टारगेट होगा कि सीरीज में अंग्रेजों का सूपड़ा साफ किया जाए। वहीं इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि कम से कम आखिरी मुकाबला तो जीता जाए, ताकि बढ़े हुए मनोबल के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरा जाए। 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों टीमों का आखिरी वनडे मैच 

भारत और इंग्लैंड के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी तैयारी परखने का ये आखिरी मौका होगा। हालांकि भारत और इंग्लैंड को अलग अलग ग्रुप में रखा गया है। अगर दोनों टीमों ने अपने अपने लीग मैच जीते और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया तो फिर दोनों का मैच आगे हो सकता है। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान और बांग्लादेश के अलावा न्यूजीलैंड की टीम हैं, वहीं इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के ग्रुप में रखा गया है। 

वनडे विश्व कप 2023 के बाद पहली बार होगा वनडे मुकाबला 

अहमदाबाद के जिस स्टेडियम में अब दोनों टीमें आमने सामने होंगे, वो दुनिया का सबसे बड़ा ​क्रिकेट स्टेडियम है। पहले इस स्टेडियम को मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में इसमें काफी बदलाव हुए और इसका आकार भी बदला गया। इसके बाद इसका नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा गया है। यहां पर आखिरी वनडे मुकाबला साल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। तब वनडे विश्व कप का फाइनल यहां हुआ था। हालांकि टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद अब जाकर यहां कोई वनडे मुकाबला होना है। देखना होगा कि टीम इंडिया और अंग्रेज टीम यहां पर कैसा प्रदर्शन करती है। 

यह भी पढ़ें 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह पर लटकी तलवार, 24 घंटे में लिया जाएगा आखिरी फैसला

38 साल के बल्लेबाज का बड़ा करिश्मा, 300+ के स्ट्राइक रेट से ठोके 160 रन, छक्कों की लगाई झड़ी

Latest Cricket News





Source link

x