‘अब गोपाल मंदिर की बारी है, मथुरा की बारी है,’ UP के मैनपुरी में गरजे एमपी सीएम मोहन यादव
मैनपुरी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी पहुंचे. उन्होंने यहां बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी और वर्तमान पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह के पक्ष में प्रचार किया. सिंह का मुकाबला सपा की प्रत्याशी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से होगा. इस मौके पर सीएम यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश राम कृष्ण की धरती है. हम राम के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी विपक्ष के नेता राम के अस्तित्व पर सवाल करते हैं. उन्होंने कहा कि अब मुद्दा गोपाल मंदिर का है, मथुरा का है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी वो पार्टी है, जो किसी भी कार्यकर्ता को सांसद, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनने का मौका देती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कार्यकर्ताओं को विपक्ष की गालियों का कोई फर्क नहीं पड़ता. इस मौके पर सीएम यादव ने बिना किसी का नाम लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी पत्नी को सांसद बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. सभा के बाद सीएम यादव मैनपुरी से कार द्वारा सैफई रवाना हो गए.
.
Tags: Mainpuri News, Mohan Yadav, Mp news, UP news
FIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 18:23 IST