अब तक नहीं चल पा रहा इस खिलाड़ी का बल्ला, अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर
IND vs ENG: टीम इंडिया ने लगातार बैक टू बैक दो मैच इंग्लैंड से जीतकर सीरीज पर तो कब्जा कर लिया है, लेकिन ऐसा नहीं है कि सब कुछ ठीकठाक चल रहा है। रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलकर ये साबित कर दिया है कि अभी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है, लेकिन इसके बाद भी कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके बल्ले से अभी रन नहीं आ रहे हैं। सीरीज का एक मैच और अभी बाकी है, इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि वो खिलाड़ी इस मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकता है।
Table of Contents
केएल राहुल को दिया गया ऋषभ पंत से पहले मौका
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जब बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया तो उसमें दो विकेट कीपर थे। केएल राहुल और ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया। पहले दो मैचों में केएल राहुल खेले और ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ा। लेकिन राहुल का बल्ला दोनों मैचों में कुछ खास नहीं कर पाया। उन्हें काफी नीचे बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, वे चाहते तो मैच खत्म कर वापस आ सकते थे, लेकिन हर बार वे जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए।
नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं केएल राहुल
पहला मैच जो नागपुर में खेला गया, उसमें भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में केएल राहुल को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए लाया गया। यहां तक कि उन्हें अक्षर पटेल से भी नीचे मौका मिला। राहुल ने इस मैच में 9 बॉल का सामना किया और केवल दो रन बनाकर आउट हो गए। वे उस वक्त आउट हुए, जब भारत जीत के काफी करीब था। लेकिन वे मंजिल तक टीम को पहुंचाने में कामयाब नहीं हो पाए।
दूसरे मैच में भी नहीं चला राहुल का बल्ला
इसके सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला गया। इसे भी भारत ने 4 विकेट से अपने नाम किया। इस बार भी राहुल अक्षर पटेल के बाद नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आए। यहां उन्होंने 14 बॉल का सामना किया और 10 रन बनाकर आउट हो गए। यहां भी राहुल के पास मौका था कि टीम इंडिया को जीत दिलाकर नाबाद लौटें। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में क्या टीम मैनेजमेंट अब आखिरी मुकाबले के लिए ऋषभ पंत के पास जाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा।
बाएं हाथ के बल्लेबाज की टेंशन भी हो जाएगी खत्म
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ जो टीम खेल रही है, उसमें टॉप आर्डर में सभी दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। अक्षर पटेल बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए वे पहले आ रहे हैं। अगर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाती है तो भारत को टॉप आर्डर में ही एक बाएं हाथ का बल्लेबाज मिल जाता है। इससे बड़ी समस्या दूर हो जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत का ये आखिरी वनडे मैच होगा, ऐसे में ये भी देखना जरूर होगा कि ऋषभ पंत वनडे के लिए कैसी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। देखना होगा कि टीम की ओर से क्या कुछ फैसला लिया जाता है।
यह भी पढ़ें
जो रूट ने बनाया नया कीर्तिमान, पहली बार किसी अंग्रेज बल्लेबाज ने किया ये कारनामा
IND vs ENG: 416 दिन बाद भारत ने जीती ODI सीरीज, रोहित के शतक से इंग्लैंड को दूसरे मैच में हराया