अब नहीं लगाना पड़ेगा RTO ऑफिस का चक्कर, गाड़ी ट्रांसफर करने सहित घर बैठे होंगे 58 काम
आजमगढ़: पुरानी गाड़ियों को ट्रांसफर करने और आरटीओ के विभिन्न कार्यों के लिए पहले लाइन लगाने की झंझट होती थी. वाहनों और परिवहन से जुड़े कई छोटे बड़े काम के लिए आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे. अब वो दिन धीरे-धीरे पुराने होते जा रहे हैं. सरकार की तरफ से नई सुविधा मिलने के बाद लोगों को आरटीओ के चक्कर काटने और लाइन लगाने से आजादी मिल जाएगी. आरटीओ की तरफ से एक नए ऐप को लांच किया गया है. इस ऐप की मदद से गाड़ी ट्रांसफर से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने की सारी प्रक्रिया घर बैठे ही की जा सकेगी.
ऐप के माध्यम से गाड़ी ट्रांसफर करना होगा आसान
इस ऐप के माध्यम से गाड़ी ट्रांसफर करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इसके लिए बार-बार आरटीओ ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. जल्द ही वाहन स्वामी आरटीओ विभाग की कई अन्य सुविधाएं घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे. वह चाहे दिल्ली या मुंबई कहीं भी रहने पर भी परिवहन ऐप पर ऑनलाइन अपने वाहन का ट्रांसफर दूसरे को कर सकेंगे.
ऐप पर मिलेंगी आरटीओ से संबंधित 58 सेवाएं
परिवहन विभाग द्वारा जल्दी इस नए ऐप की शुरुआत होने जा रही है. इस में ट्रांसफर सहित 58 सेवाओं की सुविधा लोगों को ऑनलाइन प्रदान की जाएगी. हाल ही में आरटीओ मुख्यालय में हुई बैठक में लोगों की सुविधाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. परिवहन विभाग की वेबसाइट पर इसे शुरू किया जाएगा. विक्रेता ऑनलाइन अपना और क्रेता के कागज या डॉक्यूमेंट अपलोड कर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे. शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करने की व्यवस्था उपलब्ध होगी.
आरई पवन सोनकर ने बताया कि जल्द ही वाहन ट्रांसफर की सुविधा ऑनलाइन मिल सकेगी. इस पर तेजी से काम चल रहा है. इसका ट्रायल भी हो रहा है. इससे लोगों को आरटीओ विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और उनके समय की बचत हो सकेगी.
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 20:49 IST