अभिषेक सिंघवी की राज्यसभा में एंट्री के साथ बच गई कांग्रेस की यह कुर्सी, BJP अब उच्च सदन में कितनी मजबूत?


नई दिल्ली: राज्यसभा में अब भाजपा और एनडीए की ताकत बढ़ गई है. राज्यसभा के लिए हुए उपचुनाव में सभी 12 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. राज्यसभा के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी के 9 और सहयोगी दलों के 2 सदस्यों के निर्विरोध होने के बाद एनडीए सदन में बहुमत के आंकड़े तक पहुंच गया. वहीं, कांग्रेस की ओर से एक सदस्य निर्वाचित हुआ है. नौ और सदस्यों के जुड़ने के साथ ही राज्यज्सभा में बीजेपी की संख्या 96 तक पहुंच गई है. वहीं, एनडीए 112 पर पहुंच गया है. इस तरह उच्च सदन में जहां भाजपा अकेले अपने दम पर बहुमत के करीब पहुंच गई है, जबकि एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है.

निर्विरोध निर्वाचित होने वाले दो अन्य लोगों में एनडीए के सहयोगी एनसीपी अजित पवार गुट के नितिन पाटिल और राष्ट्रीय लोक मंच से उपेंद्र कुशवाहा शामिल हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन को छह नामांकित और एक निर्दलीय सदस्य का भी समर्थन हासिल है. निर्विरोध चुने गए बीजेपी उम्मीदवारों में असम से मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली, बिहार से मनन कुमार मिश्रा, हरियाणा से किरण चौधरी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र से धिर्य शील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता, त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्जी और राजस्थान से रवनीत सिंह बिट्टू शामिल हैं.

वहीं, राकांपा अजित पवार गुट के नितिन पाटिल महाराष्ट्र से निर्वाचित हुए और आरएलएम के उपेंद्र कुशवाह बिहार से उच्च सदन में पहुंचे हैं. इसके अलावा, अभिषेक मनु सिंघवी के राज्यसभा में एंट्री के साथ ही राज्यसभा में नेता विपक्ष की कुर्सी बच गई है. इस राज्यसभा उपचुनाव में कांग्रेस का भी एक सदस्य निर्वाचित हुआ है, जिससे राज्यसभा में विपक्ष की संख्या 85 हो गई है. तेलंगाना से कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी निर्विरोध चुने गए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस की राज्यसभा में नेता विपक्ष की कुर्सी भी सुरक्षित रहेगी. राज्यसभा में कांग्रेस की संख्या एक बढ़कर 27 हो गई है, जो नेता विपक्ष की कुर्सी के लिए जरूरी 25 सीटों से दो अधिक है.

गौरतलब है कि राज्यसभा में कुल सीटों की संख्या 245 हैं. हालांकि, वर्तमान में आठ सीटें खाली हैं. चार सीटें जम्मू-कश्मीर से और चार मनोनीत. ऊ्च सदन की मौजूदा सदस्य संख्या 237 है और राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा 119 है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मौजूदा सदस्यों के हाल में लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुई 12 सीट पर उपचुनाव की घोषणा की गई थी.

Tags: Abhishek Manu Singhvi, Rajya sabha, Rajya Sabha Elections



Source link

x