अमानतुल्ला खान से ED ने 12 घंटे से ज्यादा समय तक की पूछताछ, आखिर किस केस में फंसे हैं AAP विधायक?
दिल्ली: आप विधायक अमानतुल्ला खान प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के बाद अपने आवास पहुंचे. दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को आप पार्टी के विधायक को दिल्ली वक्फ बोर्ड द्वारा ‘अवैध भर्ती’ से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें अगले सप्ताह फिर पेश होने का आदेश दिया गया है. जांच एजेंसी ने खान से करीब 13 घंटे तक 13 घंटे की पूछताछ की.
ईडी के सामने पेश होने का बाद एएनआई से बात करते हुए आप विधायक अमानतुल्ला खान ने कहा, “मुझे पूछताछ के लिए (ईडी द्वारा) बुलाया गया था, सुप्रीम कोर्ट ने मुझे पेश होने का निर्देश दिया था. इसलिए मैं सुबह 11:00 बजे आया था. मुझसे पूछताछ की गई और मेरा बयान दर्ज किया गया और अब मैं (घर) जा रहा हूं.” जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि आगे क्या होगा? तो उन्होंने जवाब दिया कि, आगे कुछ नहीं, बस डक्यूमेंट, वगैरह जमा कराने हैं.
#WATCH | Delhi: Amanatullah Khan, AAP MLA says, ” I was called (by ED) for questioning, Supreme Court had directed me to appear so I had come at 11:00 am. I was questioned and my statement was recorded and now I am leaving…” pic.twitter.com/rkxs9v1xpi
— ANI (@ANI) April 18, 2024
.
Tags: AAP MLA, Directorate of Enforcement
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 01:45 IST