अमिताभ बच्चन के साथ काला चश्मा पहने शख्स कोई एक्टर नहीं बल्कि हैं देश के सबसे यंग प्राइम मिनिस्टर, क्या आप बता पाएंगे इन का नाम
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज जिस मुकाम पर हैं उसके लिए अपने पिता के साथ साथ अपनी मां तेजी बच्चन को भी उस कामयाबी का श्रेय देते हैं. तेजी बच्चन उन शख्सियतों में से एक थीं जिनका नाम समाज सेवा की दुनिया में तो मशहूर था ही. तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी से भी उनके रिश्ते बेहद खास बताए जाते हैं. सिर्फ तेजी बच्चन ही नहीं अमिताभ बच्चन और इंदिरा गांधी के बेटे राजीव गांधी में भी गाढ़ी दोस्ती थी. राजीव गांधी का नाम देश के सबसे युवा प्रधानमंत्रियों में शामिल है.
ऐसी थी दोनों की दोस्ती
इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड ट्रिविया के अकाउंट से शेयर हुई तस्वीर ने अमिताभ बच्चन और राजीव गांधी की दोस्ती की यादें ताजा कर दी हैं. इस तस्वीर में राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन दोनों नजर आ रहे हैं. दोनों दोस्तों ने एक जैसे सनग्लासेज भी कैरी किए हैं. इसी तस्वीर में नजर आ रही हैं तेजी बच्चन. अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन के इंदिरा गांधी और उनके परिवार से गहरे रिश्ते थे. रिश्तों की यही गहराई उनके बच्चों की दोस्ती का कारण भी बनी थी. हालांकि ये दोस्ती बहुत सारे मोड़ लेने के बाद टूट भी गई.
तेजी बच्चन और सोनिया गांधी
कहा तो ये भी जाता है कि जब राजीव गांधी परदेसी दुल्हनिया लाना चाहते थे तब इंदिरा गांधी को मनाने का काम भी तेजी बच्चन ने ही किया था. इंदिरा गांधी को मनाने का काम करने के बाद तेजी बच्चन ने ही सोनिया गांधी को दुल्हन की तरह सजाया भी था. बताया तो ये भी जाता है कि शादी के बाद लंबे समय तक सोनिया गांधी और राजीव गांधी तेजी बच्चन के घर पर ही रहे थे. इस दरम्यान तेजी बच्चन ने सोनिया गांधी को देसी तौर और साड़ी पहनना भी सिखाया.
कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा