अमिताभ बच्चन के साथ जब सिक्योरिटी ने किया बुरा बर्ताव, इवेंट में जाने से कर दिया था मना, KBC में सुनाया किस्सा
नई दिल्ली. महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ होस्ट कर रहे हैं. शो में बिग बी न केवल कंटेस्टेंट्स के साथ मजेदार अंदाज में खेल खेलते हैं, बल्कि अक्सर उनसे अपनी जिंदगी के खास किस्से भी शेयर करते नजर आते हैं. अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने जीवन से जुड़ी एक मजेदार घटना साझा की. उन्होंने बताया कि स्टार होने के बावजूद उन्हें एक इवेंट में जाने से रोक दिया गया था.
यह चौंकाने वाला खुलासा अमिताभ बच्चन ने अपने लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ किया. इस एपिसोड में उनके सामने हॉट सीट पर गायक गुरदास मान और शंकर महादेवन बैठे नजर आए. एपिसोड के प्रोमो में अमिताभ ने बताया कि उनके साथ सुरक्षाकर्मी ने बुरा बर्ताव किया था.
अमिताभ बच्चन ने सुनाया किस्सा
अमिताब बच्चन ने बताया, ‘मैं 80 के दशक की बात कर रहा हूं, जब हमने पहली बार स्टेज शो करना शुरू किया था. मेरी यात्रा अमेरिका में एक शो से शुरू हुई और यह इतना हिट हुआ कि इससे दर्शक काफी उत्साहित हो गए थे. मैं परफॉर्म के लिए गेट की ओर बढ़ा ही था कि उन्होंने मुझे रोक दिया. उन्होंने मुझसे कहा कि आप अंदर नहीं जा सकते. इस पर मैंने कहा कि मैं कलाकार हूं. मुझे अंदर जाना होगा.’
शाहरुख खान संग हुई थी घटना
उन्होंने आगे कहा, ‘शाहरुख खान ने भी एक बार मेरे साथ ऐसा ही अनुभव शेयर किया था. जब उनकी लोकप्रियता चरम पर थी, तब दिल्ली में उनके लिए एक शो आयोजित किया जा रहा था. उन्हें पहुंचने में देर हो गई और जैसे ही उन्होंने अंदर जाने की कोशिश की, पुलिस ने उन्हें रोक दिया. बिग बी के अनुसार, शाहरुख ने उनसे कहा कि मैं शाहरुख खान हूं तो अधिकारी ने जवाब दिया कि आप शाहरुख खान हो सकते हैं, लेकिन आप अंदर नहीं जा सकते.’
400 करोड़ कमाने वाली SUPERHIT फिल्म, दस्तक देते ही OTT पर किया कब्जा, डंके की चोट पर बनी नंबर 1 मूवी
हॉट सीट पर बैठेंगे ये सितारे
‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आता है. नए साल की पूर्व संध्या के एपिसोड में गायक गुरदास मान और शंकर महादेवन हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे. साल का स्पेशल एपिसोड मंगलवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा.
Tags: Amitabh bachchan, Entertainment news., Kaun banega crorepati, Tv show
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 21:16 IST