अमूल और नंदिनी को दूध उत्पादन में टक्कर देगी बुंदेलखंड की बलिनी, 80 हजार महिलाओं को दिया रोजगार
झांसी. गुजरात के अमूल और कर्नाटक के नंदिनी का नाम तो सबने सुना है. यह दोनों ही देश की बड़ी दूध उत्पादन करने वाली कंपनी. लेकिन, अब देश में एक नई दूध कंपनी भी स्थान बना रही है. उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के क्षेत्र में बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर लिमिटेड नाम से चल रही दूध उत्पादन कंपनी ने अपना एक विशेष नाम बनाया है. 5 साल पहले शुरू हुई यह कंपनी आज बुंदेलखंड के 7 जिलों में फैल चुकी है.
साल 2019 में शुरु हुई इस कंपनी की खास बात यह है की इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में सिर्फ ग्रामीण महिलाएं शामिल हैं. इस कंपनी को चलाने की पूरी जिम्मेदारी इनके पास ही है. बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर लिमिटेड के तहत गांव की महिलाएं दूध एकत्रित करती हैं. इस दूध को गांव में बने कलेक्शन सेंटर पर जमा किया जाता है. कंपनी की एक प्रतिनिधि महिला दूध को जमा करके गांव की महिलाएं को पैसा देती हैं. इसके बाद यह दूध एक बड़े केंद्र पर भेजा जाता है. यहां से इसे बाजार में बेचने के लिए भेजा जाता है. इस कंपनी से 80 हजार महिलाएं जुड़ी हुई हैं. इनमें से कई महिलाएं लखपति भी बन चुकी हैं.
फैक्ट्री की है जरूरत
कंपनी की एक निदेशक सुनीता देवी ने बताया की इस कंपनी ने महिलाओं को आर्थिक मदद देने के साथ ही उन्हें स्वावलंबी भी बनाया है. महिलाओं को गांव में सम्मान मिलना शुरु हो गया है. 80 हजार महिलाओं के साथ यह कारवां आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि दूध के साथ यह कंपनी घी भी बनाती है. लेकिन, अब हमें एक फैक्ट्री की जरुरत है. प्रदेश सरकार से हमने मदद मांगी है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही फैक्ट्री के लिए जमीन मिल जाएगी.
FIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 20:55 IST