अमेज़न के जंगल को ही क्यों कहा जाता है धरती का फेफड़ा, क्या है इसका राज?
<p class="p1" style="text-align: justify;">अमेजन का जंगल दक्षिणी अमेरिका में फैला हुआ है<span class="s1">, </span>ये जंगल पृथ्वी के सबसे बड़े वर्षावनों में से एक है. इसे धरती का फेफड़ा भी कहा जाता है और इसका कारण भी बहुत खास है. दरअसल अमेजन वन<span class="s1">, </span>जो वायुमंडल में ऑक्सीजन के स्तर को बनाए रखने में खास भूमिका निभाता है<span class="s1">, </span>महज एक जंगल ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लिए बहुत जरुरी है. चलिए जानते हैं कि अमेजन के जंगल को धरती का फेफड़ा क्यों कहा जाता है और यह पर्यावरण के लिए क्यों इतना जरुरी है.</p>
<p class="p3" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="डंकी रूट पर क्या पैदल अमेरिका जाते हैं लोग? जान लीजिए कितना खतरनाक होता है सफर" href="https://www.abplive.com/gk/do-people-go-to-america-on-foot-on-the-donkey-route-know-how-dangerous-traveling-is-2832872" target="_self">डंकी रूट पर क्या पैदल अमेरिका जाते हैं लोग? जान लीजिए कितना खतरनाक होता है सफर</a></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>क्यों अमेजन के जंगलों को कहा जाता है धरती का फेफड़ा?</strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">अमेजन वर्षावन लगभग 5.5 मिलियन वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, ये जंगल दुनिया के जैव विविधता के सबसे बड़े केंद्रों में से एक है. यह क्षेत्र लगभग 400 अरब से ज्यादा पेड़ों का घर है और यहां 10 मिलियन से ज्यादा प्रजातियों के जीव रहते हैं, जिनमें पक्षी, जानवर और कीट शामिल हैं. इसके अलावा अमेजन का वन पृथ्वी पर एक खास पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में कार्य करता है, जो जलवायु को स्थिर रखने में मदद करता है.</p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="कोरियन ड्रामा देखने पर नॉर्थ कोरिया में मिलती है इतने साल की सजा, हैरान रह जाएंगे आप" href="https://www.abplive.com/gk/if-you-watch-korean-drama-you-get-a-punishment-of-so-many-years-in-north-korea-you-will-be-surprised-2832935" target="_self">कोरियन ड्रामा देखने पर नॉर्थ कोरिया में मिलती है इतने साल की सजा, हैरान रह जाएंगे आप</a></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">अमेजन के जंगल को धरती का फेफड़ा इसीलिए कहा जाता है क्योंकि यह विशाल क्षेत्र वायुमंडल में ऑक्सीजन का उत्पादन करता है और कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है, जैसे हमारे शरीर के फेफड़े करते हैं. यह प्रक्रिया फोटोसिंथेसिस के द्वारा होती है, जिसमें पेड़ और पौधे सूरज की रोशनी, पानी और कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग करके ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेजन का जंगल वैश्विक वायुमंडल में ऑक्सीजन के 20% तक उत्पादन करने में सक्षम है. इसके अलावा ये जंगल बारिश के पानी को अवशोषित कर उसे फिर वातावरण में छोड़ता है. इस जंगल में ऐसे जानवर पाए जाते हैं जिनके बारे में वैज्ञानिक अबतक पता भी नहीं लगा पाए हैं. हालांकि हर दिन बढ़ती कटाई और आग लगने के कारण अमेजन का जंगल भी इस समय खतरे में है. </p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="क्या किसी राज्य के DGP को भी सस्पेंड कर सकते हैं सुप्रीम कोर्ट के जज? जान लें जवाब" href="https://www.abplive.com/gk/can-a-supreme-court-judge-suspend-the-dgp-of-any-state-know-the-answer-2832776" target="_self">क्या किसी राज्य के DGP को भी सस्पेंड कर सकते हैं सुप्रीम कोर्ट के जज? जान लें जवाब</a></strong></p>
Source link