अमेरिका में जो संस्था गौतम अडानी पर लगे आरोपों की कर रही जांच उसके मुखिया ने दे दिया इस्तीफा
भारत के जानेमाने उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने के लगे आरोपों से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. अमेरिकी संस्था सेक्युरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (सीईसी) ने अडानी पर रिश्वत देने और जालसाजी के आरोप लगाए हैं. ये आरोप गौतम अडानी और सात अन्य लोगों के खिलाफ लगाए गए हैं. इन आरोपों से दुनिया भर में हड़कंप मचा हुआ है. दुनिया के तमाम देशों में अडानी समूह के कारोबार हैं. ऐसे में कई देशों ने उनके साथ कारोबारी रिश्तों और प्रोजेक्ट पर विचार करने या रद्द करने तक की बात कही है.
रिपोर्ट के मुताबिक सीईसी के प्रमुख गैरी गेंस्टर ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के वक्त पद छोड़ने की घोषणा की है. डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभालेंगे. आधिकारिक तौर पर गेंस्टर का पांच का कार्यकाल 2026 में खत्म होगा. लेकिन बीते कुछ समय से व्हाइट हाउस में बदलाव के साथ ही इस संस्था के प्रमुख के भी बदल जाने का रिवाज है.
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 06:29 IST